वक्फ बोर्ड सदस्य और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बड़ा बयान, बोले- संशोधन बिल का हम विरोध करते हैं
Arif Masood on Waqf Board Bill भोपाल: संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ एक्ट 1995 में संशोधन के लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पेश किया है। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर सदन में संग्राम जारी है। इसी बीच केंद्र सरकार की ओर से लाए गए वक्फ बोर्ड एक्ट संशोधन बिल का वक्फ बोर्ड के सदस्य और मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने विरोध किया है। आरिफ मसूद का कहना है, "हम इस संशोधन बिल का विरोध करते हैं, राजनीतिक रूप से नहीं करते हैं पर सैद्धांतिक तौर पर यह समझने वाली बात है कि यह किसी की निजी संपत्तियां नहीं हैं।"
सरकार पर निजीकरण का मसूद ने लगाया आरोप
दरअसल, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद वक्फ बोर्ड के सदस्य भी हैं। ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा सदन में वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन बिल पेश (Waqf Act Amendment Bill) किए जाने पर विरोध जताया है। देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ भोपाल में भी वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन बिल का विरोध शुरू हो गया है और आरिफ मसूद ने इसे हवा दे दी है। आरिफ मसूद ने कहा है, "सरकार का उद्देश्य है कि वह इसका निजीकरण कर दें और वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को हथिया ले।"
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा का मसूद ने किया विरोध
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा (Bangladesh Crisis) का भी विरोध किया है। उन्होंने कहा, "बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। हम उसका विरोध करते हैं। जिस तरीके से भारत में अमन और चैन है, ठीक उसी तरीके से दुनिया में हो यही हमारी दुआ है। बांग्लादेश में शांति स्थापना के लिए कोई न कोई कदम भारत सरकार की ओर से उठाया जाना चाहिए।"
ये भी पढ़ें: Congress Protest Indore: पटवारी को इंदौर में पड़ी लाठियां तो कांग्रेसियों ने पुलिस डीजीपी से कर दी शिकायत