मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Arvind Kujur News: टीआई अरविंद कूजुर ने गोली मार की आत्महत्या, पुलिस अधिकारियों ने कही यह बात

मूलरूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले करीब 45 वर्षीय अरविंद कुजूर पुत्र विलियम कुजूर पिछले करीब 10 साल से छतरपुर और पन्ना जिले के विभिन्न थानों में तैनात रहे।
02:10 PM Mar 07, 2025 IST | Sunil Sharma

Arvind Kujur News: छतरपुर। सिटी कोतवाली के टीआई अरविन्द्र कूजुर ने गुरुवार शाम नौगांव रोड स्थित पेप्टक टाउन के अपने आवास में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है। इस सनसनीखेज घटनाक्रम से पूरा शहर स्तब्ध है और सुसाइड के कारणों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही विधायक ललिता यादव, डीआईजी ललित शाक्यवार, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, ASP विक्रम सिंह, SDM अखिल राठौर सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जिले के विभिन्न थानों के टीआई, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे थे।

यह है पूरा मामला

अब तक मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले करीब 45 वर्षीय अरविंद कुजूर पुत्र विलियम कुजूर पिछले करीब 10 साल से छतरपुर और पन्ना जिले के विभिन्न थानों में तैनात रहे। करीब दो साल पहले अरविंद कुजूर को सिटी कोतवाली छतरपुर का प्रभारी बनाया गया था। उनकी पत्नी सागर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रोफ़ेसर हैं। उनकी 12 और 18 साल की दो बेटियां हैं। अरविंद कुजूर ने शहर में अमन चैन बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोतवाली में हुए बहुचर्चित पत्थर कांड के समय अरविंद कुजूर ही टीआई थे और उन्होंने कोतवाली पर हमला करने की जुर्रत करने वाले सभी नामजद सहित अनेक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में उल्लेखनीय रोल अदा किया था।

दो दिन बाहर रहने के बाद घर लौटे थे

सूत्र बताते हैं कि कुजूर (Arvind Kujur News) दो दिन से बाहर थे, वे गुरुवार को ही लौटे थे। लौटने के बाद वे कोतवाली न जाकर पेप्टेक टाउन स्थित अपने घर पहुंचे। बताते हैं कि वे शाम करीब 6.30 बजे मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। घर में काम करने वाला रसोईया किसी काम से बाहर निकला तभी उसने घर के अंदर से गोलियां चलने की आवाज सुनी। वह दौड़कर अंदर गया तो देखा कि टीआई कुजूर मृत पड़े थे। उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर से कनपटी में लगाकर खुद को गोली मार ली थी। गोली लगते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

रसोईए ने दी वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना

कॉलोनी में टीआई के बंगले में गोली चलने की खबर से हड़कंप मच गया। रसोइये ने तत्काल टीआई के सुसाइड कर लेने की खबर वरिष्ठ अधिकारियों को दी। खबर मिलते ही एक के बाद एक सारे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तत्काल एम्बुलेंस भी दौड़ पड़ी। विधायक ललिता यादव, डीआईजी ललित शाक्यवार, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, एएसपी विक्रम सिंह, एसडीएम अखिल राठौर, सीएसपी अमन मिश्रा आदि ने बंगले के अंदर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। आज सुबह उनका शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उनका पोस्टमॉर्टम किया गया। इस दौरान उनके परिजन और उनके जान पहचान वाले लोगों का जमावड़ा लगा रहा। वही मृतक टीआई अरविंद कुजूर (Arvind Kujur News) की पत्नी ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

उनके बड़े भाई ने बताई यह बात

उनके बड़े भाई अलीमजोर कुजूर ने बताया कि मुझे जानकारी मिली कि मेरे भाई की मृत्यु हो गई है, जिस वजह से मुझे यहां बुलाया गया। मेरी लगभग उससे 3 से 4 सप्ताह से मेरी बात नही हुई है और मुझे इस बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नही है। छतरपुर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रथम दृष्टया सुसाईड का मामला लग रहा है। मर्ग कायम कर लिया है, परिजन भी आ गए हैं। आगे जो भी पीएम रिपोर्ट आएगी और साक्ष्य आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। सर्विस पिस्टल से सुसाइड किया गया है। अभी कुछ स्पष्ट कारण निकलकर नही आया है, आगे इन्वेस्टिगेशन के बाद कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इमेज पर यह बोले पुलिस अधिकारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले (Arvind Kujur News) में पुलिस अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़की को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह सवाल जब एडिशनल एसपी से किया गया तो उन्होंने कहा कि यह उनके संज्ञान में नही है। जो भी साक्ष्य मिलेंगे, उनके हिसाब से उचित कार्रवाई की जाएगी।

(छतरपुर से हिमांशु अग्रवाल की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Chhatarpur Crime News: पहले पत्नी को जुए में हारा, फिर पैसे नहीं देने पर नग्न कर की पिटाई

Chhatarpur Rape Case: पांच साल की मासूम से युवक ने किया दुष्कर्म, कन्या भोज के लिए गई थी बच्ची

Bhopal Police: एएसआई का कारनामा, रिश्वत लेकर बचा रहा था फर्जीवाडे के आरोपी को, हुआ गिरफ्तार

Tags :
arvind kujur death mystryarvind kujur murderArvind kujur suicideChhatarpur NewsChhatarpur Police Newschhatarpur suicideMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article