Congress Leader Press Conference: आशा सिंह राजपूत का आरोप- विदिशा शराब कांड में मेरे परिवार को फंसाने की हो रही कोशिश
Congress Leader Press Conference Vidisha विदिशा। कांग्रेस नेत्री आशा सिंह नेत्री ने कहा है कि राजनीतिक द्वेष के कारण उन पर उनके परिवार पर झूठे मामले बनाए जा रहे हैं। शुक्रवार को विदिशा में प्रेस कांफ्रेंस कर आशा सिंह राजपूत ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्हें कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। बात नहीं मानने पर झुठे केस में फंसाने की साजिश चल रही है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल पिछले 27 तारीख को कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त किया था। इस केस मे पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया था। इसी मामले में कांग्रेस नेत्री आशा सिंह के बेटे सोहन उर्फ सोनू राजपूत को हिरासत में लिया गया था। आशा सिंह का आरोप है कि उनका बेटा घटना स्थल पर मौजूद नहीं था। फिर भी उसे फंसाया गया और उसके साथ जमकर मारपीट की गई।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर लगाया आरोप
कांग्रेस के नेत्री आशा सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस की समर्पित कार्यकर्ता है । इधर कुछ दिनों से उन्हें भाजपा में शामिल करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की बात नहीं मानने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इशारे पर आबकारी विभाग और पुलिस के अधिकारी प्रताड़ित कर रहे हैं।
आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप
गौरतलब है कि विदिशा शहर में इन दिनों आबकारी विभाग शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रहा है।इसके तहत जगह-जगह छापामारी और धर-पकड़ हो रही है। आशा सिंह का आरोप है कि आबकारी विभाग और पुलिस की मनमानी से सभी लोग परेशान हैं। उनका रोप है कि पूर्व में शराब का ठेका लेकर काम करने वाले ठेकेदारों को जानबूझ कर निशाना बनाया जा रहा है। पुराने ठेकेदारों के खिलाफ झूठे मामले बनाकर उन्हें फंसाया जा रहा है । इस मामले में आबकारी ठेकेदार गोटू जायसवाल, आबकारी अधिकारी और पुलिस पर भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं । गौरतलब है कि आशा सिंह विदिशा शहर और जिले के दूसरे हिस्से में पहले से ही शराब ठेकेदार के रूप में काम करती रही हैं।
यह भी पढ़ें : नाबालिग लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पिता और भाई की हत्या, 70 दिनों बाद चढ़े पुलिस के हत्थे...
यह भी पढ़ें : Change In MP Bureaucracy Soon: MP की ब्यूरोक्रेसी में जल्द होगा बदलाव, मुख्य सचिव-डीजीपी के लिए नए चेहरे की तलाश