मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ashok Nagar News: माता जानकी मंदिर में मेले की तैयारी के लिए प्रशासन ने की तैयारी, बड़े पैमाने पर हटाए अवैध अतिक्रमण

वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को देखते हुए वहां पर रहने वाले लोग अपने पक्के मकानों को गिरते देख रोते नजर आए।
07:01 PM Feb 14, 2025 IST | Sunil Sharma

Ashok Nagar News: अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले स्थित माता जानकी मंदिर में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध क़रीला मेला की तैयारियों के लिए प्रशासन पूरे जोर-शोर से तैयारी में जुटा हुआ है। यह मेला रंग पंचमी पर लगाया जाता है। मेले की तैयारियों के लिए प्रशासन अतिक्रमण हटाने के काम में जुटा हुआ है। सुबह से ही मौके पर पहुंचे अमले ने खड़ी फसलों के साथ-साथ कई सालों से बने मकानों को भी तोड़ दिया है।

आपको बता दें कि यह मकान प्रधानमंत्री आवास योजना में बने मकान हैं जिन्हें फॉरेस्ट टीम द्वारा चार जेसीबी चलाकर तोड़ा गया है। साथ में अतिक्रमण पर खड़ी फसल को भी नष्ट किया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है और मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ही यह तैयारियां की जा रही हैं।

वन क्षेत्र में फसल उगाकर किया गया था अतिक्रमण

वन क्षेत्र में अतिक्रमण कर आसपास की जगह पर घर बना लिए गए थे। अब उन घरों में रह रहे लोगों के उस समय आंखों में आंसू और दिल में दर्द उठ आया जब यहां वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम में सुबह से ही एक्शन लेते हुए दर्जन भर से ज्यादा घर गिरा दिए और वहां रह रहे ग्रामीण प्रार्थना करते रह गए। बता दें कि वन और राजस्व विभाग टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40-50 सालों से भी अधिक पुराने घरों को जेसीबी से गिरा दिया और फसलों को नष्ट कर दिया है।

माता जानकी करीला क्षेत्र में लगेगा रंग पंचमी पर्व पर मेला

माता जानकी करीला गांव में यह कार्रवाई की गई है जिसमें वन विभाग और राज्यसभा की टीम एवं कलेक्टर के द्वारा यहां 6 फरवरी को निरीक्षण किया गया था। इसके बाद अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। वन विभाग ने लोगों को घर खाली करने के निर्देश भी दिए थे। इसके बाद आज 14 फरवरी, शुक्रवार की सुबह दोनों विभागों के अधिकारी मय पुलिस बल और जेसीबी लेकर यहां पहुंचे और कार्रवाई (Ashok Nagar News) शुरू की। कानीखेड़ी गांव में सड़क के किनारे वन भूमि पर मकान बने थे। इस जमीन पर पीएम आवास योजना में भी लोगों को घर बना कर दिए गए थे।

रोते बिलखते नज़र आए अतिक्रमण की कार्यवाही के बाद

वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण (Ashok Nagar News) हटाने की कार्रवाई को देखते हुए वहां पर रहने वाले लोग अपने पक्के मकानों को गिरते देख रोते नजर आए। उनका कहना था कि हम यहां 40-50 सालों से रह रहे हैं लेकिन अब अचानक यह लोग कहां से आ गए और हमारे पक्के मकान गिरा दिए गए, साथ ही हमारी फसलों को भी नष्ट कर दिया गया है।

(अशोक नगर से भारतेंदु सिंह की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Gangrape Case: गैंगरेप मामले में फरियादी मुकरी तो कोर्ट ने डीएनए रिपोर्ट के आधार पर दे दी सजा

MP के CM मोहन यादव का भोपाल के साथ दिल्ली में भी बंगला, लुटियंस में 14 अशोक रोड का बंगला अलॉट

MP Barwani News: बड़वानी जिले का एक ऐसा गांव जहां शराब की लत के चलते हर घर हुआ बर्बाद

Tags :
ashok nagar encroachment newsashok nagar local newsAshok Nagar Newsforest departmentMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsrajasva vibhagएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article