मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ashoknagar Local News: रूपए नहीं देने पर प्रसूता को बीच रास्ते में छोड़ भागा एंबुलेंस स्टाफ, खतरे में डाली प्रसूता की जान

Ashoknagar Local News: अशोकनगर में जननी एम्बुलेंस के स्टाफ ने प्रसूता से पैसे मांगे, पैसे न देने पर प्रसूता को बीच रास्ते में छोड़ दिया।
07:21 PM Nov 06, 2024 IST | MP First

Ashoknagar Local News: अशोकनगर। अशोकनगर में प्रसूता के परिजनों ने जननी एंबुलेंस के स्टाफ को पैसे नहीं दिए तो वह प्रसूता को बीच रास्ते छोड़कर चला गया। बाद में जब आशा कार्यकर्ता ने बीएमओ को इसकी सूचना दी तो अस्पताल की एम्बुलेंस भेजकर प्रसूता को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए सरकार ने जननी एक्सप्रेस वाहन को मरीजों के लिए मुहैया कराया। मध्य प्रदेश के अशोकनगर (Ashoknagar Local News) जिले में 108 जननी सेवा लगातार न केवल मरीजों के लिए परेशानी बनी हुई है बल्कि डॉक्टरों के लिए भी सिरदर्द बनती जा रही है। बता दे कि 108 जननी एक्सप्रेस के स्टाफ की चौंकाने वाली हरकतें सबके सामने आई है।

रूपयों की मांग करता है स्टाफ

प्रसूता और उसकी सास के अलावा आशा कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि गाड़ी के स्टाफ ने पैसा मांगा। जब पैसा नहीं दिया गया तो गर्भवती महिला को वह बीच रास्ते में ही उतारकर चला गया। इसकी सूचना BMO अजय जाटव को मिली तो उन्होंने अस्पताल की एम्बुलेंस भेजकर गर्भवती महिला को सिविल अस्पताल मुंगावली के प्रसूति कक्ष में भर्ती कराया।

पूरा मामले जिले के मुंगावली ब्लॉक के पठारी गांव का है। यहां की निवासी 24 वर्षीय देवंती अहिरवार को प्रसव पीड़ा हुई और इसने 108 जननी एम्बुलेंस को कॉल किया। चंदेरी से सीजी नंबर की एम्बुलेंस गांव पहुंची और गर्भवती और उसकी सास और आशा कार्यकर्ता को लेकर अस्पताल के लिए निकल गईं। लेकिन, खिरिया ढाबा आकर गाड़ी के स्टाफ ने इन महिलाओं से एक हजार रुपए की मांग की और जब इन महिलाओं ने पैसा देने से मना किया तो गाड़ी के स्टाफ ढाबे पर ही महिलाओं को उतारकर चला गया। गर्भवती महिला दर्द से सड़क किनारे पड़ी तड़पती रही।

बीएमओ ने लिया तुरंत एक्शन

प्रसूता महिला के साथ मौजूद आशा कार्यकर्ता ने मामले की पूरी जानकारी जिला बीएमओ को दी। बीएमओ अजय जाटव ने तुरंत एक्शन लेते हुए सबसे पहले अस्पताल की एंबुलेंस भेजकर प्रसूता महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अब वह पूरी मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करने की बात कर रहे हैं। इस तरह की हरकत से प्रसूता की जान भी जा सकती थी। आरोपी पर कार्रवाई होना चाहिए नहीं तो वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आएंगे।

यह भी पढ़ें:

MP Mohan Cabinet: एमपी में महिलाओं को मोहन की सौगात, एमपी सिविल सेवा में महिलाओं को 35% आरक्षण, पढ़ें बड़े फैसले

MP Shankar Lalwani: वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे इंदौर के सांसद, कार्यक्रम में आएंगे 42 देशों के 80 से ज्यादा सांसद

Tags :
.Ambulance staff demanded moneyAshoknagar Local NewsAshoknagar NewsCrime NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPregnant woman was taken out of the ambulanceViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article