Ashoknagar News: करीला हादसे की जांच करने पहुंचे भोपाल आईजी, करीला मेले में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई थी चूक

Ashoknagar News: अशोक नगर। जिले की मुंगावली तहसील अंतर्गत लगने वाले रंग पंचमी पर मेले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला एवं विधायक बृजेंद्र सिंह यादव यह सभी माता जानकी करीला धाम पर दर्शन करने...
ashoknagar news  करीला हादसे की जांच करने पहुंचे भोपाल आईजी  करीला मेले में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई थी चूक

Ashoknagar News: अशोक नगर। जिले की मुंगावली तहसील अंतर्गत लगने वाले रंग पंचमी पर मेले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला एवं विधायक बृजेंद्र सिंह यादव यह सभी माता जानकी करीला धाम पर दर्शन करने आए हुए थे। श्रद्धालुओं के साथ फूलों बर्षा कर नीचे सीडीओ से उतर रहे थे तो वहीं पत्रकारों से चर्चा करते हुए अचानक ही इस सीढ़ी पर से जो भी सवार थे, वह सीडी टूट गई। मुख्यमंत्री के साथ सभी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक नजर आई थी।

पुलिस अधीक्षक भी करीला क्षेत्र में पहुंचकर इस सुरक्षा में हुई चूक की पड़ताल करने पहुंचे। इसमें लगभग 4 घंटे से अधिक करीला क्षेत्र में सीडी टूटने के सुरक्षा में चूक कहां पर हुई। पता लगाने की कोशिश करते नजर आए, जिसमें ग्वालियर आईजी के साथ अशोकनगर पुलिस अधीक्षक भी देखे गए।

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई थी बड़ी चूक

मुख्यमंत्री मोहन यादव के जिले के प्रसिद्ध करीला मेले में तीन दिन पहले ही कार्यक्रम तय हो चुका था। करीला में मुख्यमंत्री का आगमन होने जा रहा था। इसको लेकर तैयारियां की कोई बैठक तक आयोजित करना उचित नहीं समझा गया। इतना ही नहीं बल्कि जिस विधानसभा क्षेत्र में करीला मेला का आयोजन होता है। उसे क्षेत्र के विधायक मुख्यमंत्री के साथ हेलीकॉप्टर में बैठकर तो करीला आए थे। करीला मेले में मुख्यमंत्री की तैयारी और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहां तक ध्यान रखा गया होगा।

सुरक्षा में शॉट कट नहीं होता है

करीला मेले में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर आए हुए भोपाल आई जी अंशुमान यादव ने बताया कि स्थानीय अधिकारीयों से चर्चा की गई। यहां पर मेले के दौरान मेले की क्या सामान्य सुरक्षा हैं। क्या मेले में जो विशिष्ट व्यक्तियों के भ्रमण को लेकर आगे क्या क्या सुरक्षा किए जाने है इस पर भी चर्चा की गई। जांच में बताया कि अभी तो चर्चाएं चल ही रही है। इतने कम समय में सारी चीजें देख कर निकल आएगी। सुरक्षा संबंधी चीजों पर विस्तार पर जाना पड़ता है सुरक्षा में शॉट कट नहीं होता है।

(अशोकनगर से भारतेंदु सिंह बैंस की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Bhind Crime News: बहुचर्चित प्रधान आरक्षक हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, चार राज्यों की 17 थानों की पुलिस कर रही थी तलाश

Narmada Crime News: पत्नी के रोज-रोज की धमकी से परेशान पति लगा रहा था फांसी, फिर ऐसे बची युवक की जान!

Tags :

.