मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ashta News: राहुल गांधी को गुल्लक देने वाले व्यापारी ने पत्नी संग की खुदकुशी, ED की छापेमारी से थे परेशान

सीहोर जिले के आष्टा निवासी मनोज परमार एवं उनकी पत्नी नेमा परमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
03:12 PM Dec 13, 2024 IST | MP First

Ashta News: सीहोर। सीहोर जिले के आष्टा निवासी मनोज परमार एवं उनकी पत्नी नेमा परमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों पति-पत्नी अपने निवास पर ही फांसी के फंदे पर लटके मिले। उन्होंने अपनी मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसकी छानबीन पुलिस कर रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों की शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेट प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी भी सक्रिय हुए तथा आष्टा पहुंच कर घटना की जानकारी ली।

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को गुल्लक की थी भेंट

आष्टा (Ashta News) निवासी मृतक मनोज परमार के बच्चे गुल्लक टीम को संचालित करते हैं एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी व अन्य कई बड़े नेताओं के बहुत करीबी माने जाते हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मनोज परमार ने बच्चों के साथ राहुल गांधी को एक गुल्लक भी भेंट की थी। उनके घर पर हाल ही 7 दिसंबर को ईडी की रेड भी हुई थी जिसमें उनकी चल-अचल संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ने सीज भी कर दिया था।

ईडी के छापे से थे परेशान

बताया जा रहा है कि वे ईडी के छापे से परशान थे और उन्होंने सुसाइड नोट में अपनी मृत्यु के कारणों के बारे में लिखा है। मनोज परमार एवं उनकी पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एवं उनके शव को अस्पताल पहुंचाया। दोनों शवों के पीएम के लिए सीहोर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों को बुलाया गया जो आस्टा (Ashta News) टीम के साथ दोनों शवों का पीएम करेंगे। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस पूरे मामले पर सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम वहां पर पहुंच गई थी। अभी तक जो भी तथ्य और साक्ष्य हमें वहां पर मिले हैं, उन सभी की जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि जो सुसाइड नोट मिला है, उसको लेकर भी हम पूरी जांच कर रहे हैं। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनको साथ लेकर हम पूरे मामले की विवेचना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: साले ने पत्नी के साथ मिलकर सिर पर हथौड़ा मार की थी जीजा की हत्या

MP Nursing Exam: नर्सिंग छात्र ढाबे पर खुलेआम दे रहे हैं प्रैक्टिकल एग्जाम, वीडियो आया सामने

MP Aaj Ka Mausam: एमपी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, कई जिलों में शीतलहर, 4 शहरों में पारा शून्य की ओर

Tags :
Bharat Jodo YatraED RaidGullakJitu patwariMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsManoj ParmarMP Congressmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNema ParmarRahul gandhiSehore city newsSehore Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article