मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ashtadhatu Idol Theft: मंदिर से अष्टधातु लड्डू गोपाल भगवान हुए चोरी, जांच में जुटी शहडोल पुलिस

Ashtadhatu Idol Theft: कलयुग में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो भगवान के घर में भी हाथ साफ करने का मौका नहीं छोड़ते। मंदिर से भगवान की अष्टधातु की मूर्ति चोरी गई।
09:24 PM Jan 06, 2025 IST | MP First

Ashtadhatu Idol Theft: शहडोल। कलयुग में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो भगवान के घर में भी हाथ साफ करने का मौका नहीं छोड़ते। ताजा मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र पोर्णांक मंदिर से सामने आया है। यहां संध्याकाल पूजा के दौरान मंदिर से अष्टधातु लड्डू गोपाल भगवान की पूर्ति चोरी हो गई, जिसको लेकर स्थानीय लोगो में काफी रोष देखने को मिला। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

मंदिर से भगवान की मूर्ति चोरी

जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के पोर्णांक धाम परिसर पर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में स्थापित अष्टधातु की लड्डू गोपाल भगवान की मूर्ति चोरी हो गई। इस बात का पता उस वक्त लगा जब मंदिर के पुजारी मोहनलाल संध्याकाल पूजा कर कुछ देर बाद मंदिर का पट बंद करने गए तो जो नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिस प्रतिमा की कुछ देर पहले पंडित जी ने पूजा की थी, वो अचानक गायब हो गई। मंदिर से मूर्ति चोरी होने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। मंदिर से प्रतिमा चोरी होने पर लोगो में खासा रोष देखने को मिला।

जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी पंडित सहित स्थानीय लोगो ने सोहागपुर पुलिस को दी। मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई। वहीं, कुछ संदेहियों से पूछताछ भी कर रही है। वहीं, इस पूरे मामले में सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडेय का कहना है कि मंदिर से प्रतिमा चोरी होने का मामला सामने आया है, जिसकी पड़ताल चल रही है।

ये भी पढ़ें: Friend Murder Friend: एक हसीना के दो दीवाने, प्रेमिका से अवैध संबंध में शक में दोस्त ने की दोस्त की हत्या

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में लगेगा महंगी बिजली का जोरदार झटका, टैरिफ बढ़ाने के लिए याचिका दायर, अब आंदोलन की तैयारी

Tags :
Ashtadhatu Idol TheftAshtadhatu Laddu Gopal idol stolenGod's idol stolen from templeLatest NewsPurna Dham ComplexShahdol NewsSohagpur Police StationTop NewsTrending NewsViral Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article