मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ASI Drunk Poison: कोलारस थाने में ASI ने पिया जहर, टीआई पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

ASI Drunk Poison: शिवपुरी। जिले के कोलारस थाने में पदस्थ एक एएसआई ने रविवार की शाम जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में एसआई को लेकर कोलारस अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां एएसआई ने...
09:14 PM Oct 13, 2024 IST | MP First

ASI Drunk Poison: शिवपुरी। जिले के कोलारस थाने में पदस्थ एक एएसआई ने रविवार की शाम जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में एसआई को लेकर कोलारस अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां एएसआई ने कोलारस टीआई पर प्रताड़ना पर आरोप लगाया। बता दें कि एएसआई की जहर खाकर सुसाइड करने की सूचना मिलते ही मौके पर कोलारस एसडीओपी और एडिशनल एसपी भी पहुंच गए थे। एएसआई की बिगड़ी तबियत को देखते हुए कोलारस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

थाने में ही गटका जहर

जानकारी के मुताबिक़ कोलारस पुलिस थाने में पदस्थ राकेश सिंह पुत्र नाहर सिंह बंजारा ने रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे कोलारस थाने पर ही कोई जहरीला पदार्थ गटक लिया। जैसे ही एएसआई की हालत बिगड़ी तो साथी पुलिसकर्मी उसे इलाज के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां पर एएसआई बंजारा ने बताया कि कोलारस थाने में लेनदेन का काम तीन हवलदार अवतार सिंह, दिलीप व नरेश द्वारा किया जाता हैं।

दो दिन पहले भी दो मवेशियों से भरे ट्रक इन लोगों ने पकड़े थे और उनमें से एक ट्रक को मौके पर लेन देन कर छोड़ दिया था। इस मामले में टीआई अजय जाट ने उनसे कार्रवाई के लिए बोल रहे थे, लेकिन उसने उसका कार्यक्षेत्र न होने के कारण कार्रवाई करने से मना कर दिया तो टीआई अजय जाट ने गुस्से में बुरा भला बोल दिया था और उसकी शिकायत कर दी थी।

टीआई करता था प्रताड़ित

एएसआई राकेश ने बताया कि लगातार टीआई अजय जाट के द्वारा उन्हें प्रताड़ित कर परेशान किया जा रहा था। इसकी शिकायत कोलारस एसडीओपी विजय यादव से की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी। इसी के चलते उसने जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया है। इस मामले में एडिशनल संजीव मुले का कहना हैं कि कोलारस थाने के एक एएसआई राकेश सिंह ने कोई जहरीला पदार्थ गटका है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं है। पहले एएसआई का उपचार कराया जा रहा है बाद में उनका पक्ष जान कर मामले की जांच शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

MP में अपराधी बेखौफ, पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा-सरकार शराब ठेकेदारों के आगे दंडवत

Bijasan Mata Mandir MP: पुलिसकर्मी चप्पल पहन कर रहे गर्भगृह परिसर में ड्यूटी, हिंदू धर्म के अपमान पर नाराज हुए साधु-संत

Tags :
accused TI of harassing himASI Drunk PoisonCrime NewsKolaras police station ASI drank poisonMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShivpuri Newsएएसआईएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़जहरप्रताड़नामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article