ASI Shot Himself: एएसआई ने कनपटी पर गोली मारकर क्यों की आत्महत्या, जांच में जुटे सीनियर अधिकारी
ASI Shot Himself: अलीराजपुर। जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। अलीराजपुर में पदस्थ एएसआई रविंद्र परमार ने अपनी सरकारी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आपको बता दें कि मृतक की उम्र 60 वर्ष है, जो SF के एएसआई पद पर तैनात थे। वे दो वर्ष में रिटायर्ड होने वाले थे। रविंद्र परमार का निवास स्थान इंदौर है।
जांच में जुटी पुलिस
एएसआई रविंद्र परमार इंदौर ग्रामीण DIG निमिष अग्रवाल के फॉलो में तैनात थे। रविंद्र परमार दोपहर 3 बजे के लगभग सर्किट हाउस से अचानक शासकीय बिल्डिंग पहुंचे, जहां पूरा SF का बल रहता था। इसके बाद उन्होंने रूम में जाने से पहले ही आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही इंदौर ग्रामीण DIG निमिष अग्रवाल के साथ एडिशनल एसपी, SDOP ओर पुलिस विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं।
अपडेट जारी है....
यह भी पढ़ें: