मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ASI Shot Himself: एएसआई ने कनपटी पर गोली मारकर क्यों की आत्महत्या, जांच में जुटे सीनियर अधिकारी

ASI Shot Himself: अलीराजपुर में ASI रविंद्र परमार ने अपनी सरकारी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वे दो साल में रिटायर्ड होने वाले थे।
05:18 PM Nov 07, 2024 IST | MP First

ASI Shot Himself: अलीराजपुर। जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। अलीराजपुर में पदस्थ एएसआई रविंद्र परमार ने अपनी सरकारी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आपको बता दें कि मृतक की उम्र 60 वर्ष है, जो SF के एएसआई पद पर तैनात थे। वे दो वर्ष में रिटायर्ड होने वाले थे। रविंद्र परमार का निवास स्थान इंदौर है।

जांच में जुटी पुलिस

एएसआई रविंद्र परमार इंदौर ग्रामीण DIG निमिष अग्रवाल के फॉलो में तैनात थे। रविंद्र परमार दोपहर 3 बजे के लगभग सर्किट हाउस से अचानक शासकीय बिल्डिंग पहुंचे, जहां पूरा SF का बल रहता था। इसके बाद उन्होंने रूम में जाने से पहले ही आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही इंदौर ग्रामीण DIG निमिष अग्रवाल के साथ एडिशनल एसपी, SDOP ओर पुलिस विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं।

अपडेट जारी है....

यह भी पढ़ें:

MP Shankar Lalwani: वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे इंदौर के सांसद, कार्यक्रम में आएंगे 42 देशों के 80 से ज्यादा सांसद

Vidisha Crime News: बच्चों का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह का भांडाफोड़, नाबालिग बच्चियों से रेप का बनाते थे वीडियो

Tags :
Alirajpur NewsASI commits suicideASI Ravindra ParmarASI Shot HimselfCrime NewsDIG Nimish AggarwalTrending NewsViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article