Assault Pregnant Woman: गर्भवती महिला के साथ मारपीट, कोख में पल रही 6 माह के बच्चे की मौत
Assault Pregnant Woman: भिंड। मामला जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के सिकरौदा गांव का है, जहां करीब 14 दिन पूर्व दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए थे। वहीं, रुबीना के गर्भ में पल रही 6 माह की बच्ची की आज मौत के बाद रुबीना एवं उनके पति ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों ने उनकी पत्नी के साथ पेट में लात-घूसों एवं पत्थर से मारपीट की थी।
गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत
मारपीट के चलते गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि गोरमी पुलिस ने विरोधियों की रिपोर्ट पर उनके खिलाफ तो एफआईआर दर्ज कर ली। मगर उनके साथ हुई मारपीट को लेकर एफआईआर दर्ज नहीं की बल्कि पक्षपात पूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया। पीड़िता रुबीना ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि 27 जनवरी को उसके साथ हुई मारपीट के बाद परिजन जब उसे मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले गए तो अस्पताल प्रबंधन ने उनके साथ हुई मारपीट से आईं चोट को भी नॉर्मल बताकर घर भेज दिया। 8 फरवरी को उसके पेट में तेज दर्द हुआ तो वह जिला अस्पताल ले गए और 9 फरवरी को खोक में ही 6 माह के बच्चे की मौत हो गई।
जांच उपरांत धाराओं में होगा इजाफा
गोरमी थाना प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि 27 जनवरी को राजेश एवं रुबीना इन दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें राजेश की फरियाद पर रुबीना पक्ष पर एफआईआर दर्ज की थी। वहीं, रुबीना पक्ष की फरियाद पर अदम चेक में कार्रवाई की और रुबीना को मेडिकल के लिए भिजवाया था। फरियादी का कहना है कि मारपीट की वजह से गर्भ में पल रहे बच्ची की मौत हुई तो जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ धाराओं में इजाफा किया जाएगा।
(भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट)