Narendra Singh Tomar: विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे भिंड, मांगों को लेकर टेंट लगाए बैठे सरपंचों से की मुलाकात

Narendra Singh Tomar: भिंड। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भिंड पहुंचे। सरपंच संघ अपनी मांगों को लेकर मुड़ियाखेरा चौराहे पर टेंट लगाकर बैठे हुए थे।
narendra singh tomar  विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे भिंड  मांगों को लेकर टेंट लगाए बैठे सरपंचों से की मुलाकात

Narendra Singh Tomar: भिंड। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भिंड पहुंचे। यहां सरपंच संघ अपनी मांगों को लेकर भिंड के मुड़ियाखेरा चौराहे पर टेंट लगाकर बैठे हुए थे। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अपनी गाड़ी को रोका और स्वयं सरपंचों के द्वारा लगाए गए पंडाल में पहुंचे। सरपंचों की समस्याओं को सुनकर उनकी मांगों को जल्द पूरा कराने का आश्वासन भी दिलाया।

अपनी मांगों को सरपंच के सामने रखा

सरपंच संघ ने जिला पंचायत सीईओ को हटाने सहित अन्य मांगों को विधानसभा अध्यक्ष को सुनाया। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर जैसे ही मुड़ि‌याखेरा चौराहे पर पहुंचे तो स्वयं सरपंचों के पास पहुंचे और उनसे मुलाकात की। सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह तोमर ने भिंड जिला पंचायत सीईओ को हटाने, मनरेगा को चालू कराने एवं जो सरपंचों ने विकास कार्य करवाए हैं उनका पेमेंट कराने जैसी मांगों को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सामने रखा।

न्याय का दिलाया भरोसा

नरेंद्र सिंह तोमर ने सरपंचों को दिलाया भरोसा। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सरपंचों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आपकी जो मांगे हैं उनके संज्ञान में हैं। सरपंचों की समस्याओं का समाधान कराने का पूरा प्रयास करेंगे। सरपंच संघ के कई पदाधिकारी एवं सरपंच मौजूद रहे। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन देते समय सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह तोमर, सत्यभान सिंह नरवरिया संगठन जिला महामंत्री सहित कई नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

Budhni Vidhan Sabha Chunav: भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने दाखिल किया नामांकन, सीएम और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ निकाली रैली

Vijaypur by-election: विजयपुर उप-चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस ने झोंकी ताकत, कांग्रेस दे रही जोरदार टक्कर

Tags :

.