मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ATM Fraud Gang: एटीएम फ्रॉड से बचना है तो रहें सतर्क, अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

ATM Fraud Gang: गुना। शहर की कोतवाली पुलिस ने शहर में सक्रिय एटीएम फ्रॉड के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
08:22 PM Jan 11, 2025 IST | Sitaram Raghuwanshi

ATM Fraud Gang: गुना। शहर की कोतवाली पुलिस ने शहर में सक्रिय एटीएम फ्रॉड के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह एटीएम मशीनों में तकनीकी गड़बड़ियां पैदाकर लोगों को ठगता था। आरोपियों ने हाल ही में एक युवक के एटीएम कार्ड का उपयोग कर 1 लाख 53 हजार 443 रूपए की ठगी की थी।

एटीएम बदमाश गिरोह का भंडाफोड़

श्रीराम कॉलोनी निवासी फरियादी ललित छारी ने 7 जनवरी 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोन बस स्टैंड स्थित एटीएम से पैसे निकालने के दौरान उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। एक अज्ञात युवक ने उन्हें दीवार पर चिपके "हेल्पलाइन नंबर" पर कॉल करने की सलाह दी। कॉल पर बात करने वाले व्यक्ति ने धोखे से उनके एटीएम का पिन नंबर ले लिया। अगले दिन फरियादी के खाते से कई ट्रांजेक्शन के मैसेज आए, जिनसे पता चला कि उनके साथ 1 लाख से अधिक की ठगी हो चुकी है। पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। टीम ने तकनीकी संसाधनों और सीसीटीवी फुटेज का उपयोग कर महज 48 घंटों में गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एटीएम में गड़बड़ी कर वारदात को अंजाम

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पहले शहर के खाली एटीएम का चयन करते थे। एटीएम मशीन में कार्ड डालने वाली जगह पर ग्लू लगाकर कार्ड फंसा देते और दीवार पर "हेल्पलाइन नंबर" का पोस्टर चिपका देते। इसमें उनका खुद का नंबर होता था। जब कोई व्यक्ति एटीएम में कार्ड फंसने की शिकायत करता तो गिरोह का एक सदस्य अंदर जाकर उसे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के लिए कहता। कॉल पर मौजूद उनका साथी व्यक्ति को बातों में उलझाकर एटीएम का पिन नंबर ले लेता।

इसके बाद व्यक्ति को बैंक शिकायत के लिए भेज दिया जाता। उसके जाने के बाद आरोपी कार्ड निकालकर पिन का उपयोग कर पैसे निकालते और मॉल आदि में शॉपिंग करते थे। गुना पुलिस ने आरोपियों से 23 एटीएम कार्ड, 55,500 रूपए नगद, कपड़े और अन्य सामान बरामद किया। गिरोह ने इस घटना में कुल 78,500 नगद निकाले जबकि 75,000 की शॉपिंग और 7,000 के बाइक टायर खरीदे थे।

यह भी पढ़ें:

Jyotiraditya Scindia Jacket: ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए जैकेट से प्रभावित, बोले- 'पत्नी को दिखाने ले जाऊंगा'

Jyotiraditya Scindia: MP की सियासत में सिंधिया ने चली थी ऐसी चाल, पल भर में गिर गई थी कमलनाथ सरकार, अब BJP में संभाल रहे अहम जिम्मेदारी

Tags :
ATM fraudCrime Newsgang stealing money from ATMGuna Newsguna policeinterstate gang bustedMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsthree accused arrestedTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article