Attack On Health Worker: ड्यूटी के दौरान महिला स्वास्थ्य कर्मी पर हमला, जान से मारने की भी दी धमकी
Attack On Health Worker:सिवनी। जिले के लखनादौन तहसील के धनककड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात अनुसूचित जाति वर्ग की महिला स्वास्थ्य कर्मी पर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। यह घटना तब हुई जब महिला स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल परिसर में पानी भर रही थी। आरोप है कि शराब के नशे में दो व्यक्तियों ने नर्स के साथ गाली-गलौज, हाथापाई और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
यह है पूरा मामला
घटना उस समय हुई जब नर्स ने अस्पताल परिसर में पानी की कमी के कारण स्वयं के खर्चे पर पानी का टैंकर मंगवाया। जब वह पानी भर रही थी तब अस्पताल के पड़ोसी कुमेश चक्रवर्ती और उनके भाई मिन्तु चक्रवर्ती ने शराब के नशे में अस्पताल परिसर में प्रवेश किया और नर्स के साथ अभद्र व्यवहार किया। नर्स ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इनसे अस्पताल परिसर की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को लेकर सवाल उठाया तो दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की।
सरकारी संपत्ति को नुकसान और अतिक्रमण
आरोपियों ने अस्पताल परिसर में स्थित सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। बताया गया है कि आरोपी अस्पताल परिसर की भूमि पर अतिक्रमण कर शौचालय निर्माण कर रहे हैं, जिसे लेकर नर्स ने आपत्ति जताई थी। घटना के बाद नर्स ने पुलिस को सूचित किया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। फिर नर्स को अपने परिवार के साथ देर रात 11:30 बजे थाने जाकर एफआईआर दर्ज करानी पड़ी। उसमें भी पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को नजरअंदाज करते हुए साधारण धाराएं लगाकर एफआईआर दर्ज की गईं। जबकि, महिला स्वास्थ्य कर्मी घटना के दौरान अपनी ड्यूटी पर तैनात थी। पुलिस को चाहिए था कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई हो।
स्थानीय समस्याएं और प्रशासनिक लापरवाही
अस्पताल परिसर में अवैध शराब बिक्री की शिकायतें पहले भी आ चुकी हैं। स्टाफ नर्स के परिवार ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने और परिसर का सीमांकन कराने के निर्देशों का पालन नहीं किया। यह घटना स्वास्थ्य कर्मियों, विशेषकर महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक पर सवाल उठ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: MP Cabinet Decisions: मोहन कैबिनेट बिजली कंपनी को 6 हजार करोड़ रुपए देगी, यहां जानिए सभी बड़े फैसले