मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Attacker Arrested: सिंचाई विभाग के कर्मचारियों पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Attacker Arrested: उज्जैन। शहर के माधवनगर थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग के कर्मचारियों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह घटना 31 दिसंबर को हुई थी।
09:25 PM Jan 19, 2025 IST | Pushpendra

Attacker Arrested: उज्जैन। शहर के माधवनगर थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग के कर्मचारियों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह घटना 31 दिसंबर को हुई थी। आरोपियों ने सिंचाई विभाग के उपयंत्री और उनके हेल्पर की आंखों में मिर्ची झोंककर लोहे की रॉड और डंडों से हमला किया था।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से विभिन्न टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थीं।

जांच के दौरान पहले एक आरोपी को पकड़ा गया, जिसकी पूछताछ के आधार पर बाकी चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हमले में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड, डंडे, दो मोबाइल फोन और 3 मोटरसाइकिल जब्त की हैं।जांच में सामने आया कि आरोपियों ने हेल्पर लक्ष्मण सिंह को सबक सिखाने के लिए यह हमला किया था। पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।

पांचों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कमलेश (40 वर्ष), मोनू उर्फ मोहन पिता रामसिंह बोड़ाना (32 वर्ष), हिमांशु पिता नंदकिशोर शर्मा (27 वर्ष), शुभम पिता मानसिंह रायकवार (27 वर्ष) और कमलेश उर्फ बंटी पिता छगनलाल बैरागी (29 वर्ष, निवासी अंकपात मार्ग) को गिरफ्तार कर लिया है।

हमले की वजह आई सामने

पुलिस की गिरफ्त में आए कमलेश पिता मोहनलाल चौहान (उम्र 40 वर्ष, निवासी इंद्रानगर) से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ। कमलेश ने बताया कि वह बचपन से धार में अपने नाना-नानी के घर रहता था। उनके पड़ोस में रहने वाले लक्ष्मण सिंह डावर और उनकी पत्नी माया सिंह डावर को वह अच्छी तरह जानता था। कमलेश माया सिंह को अपनी बहन मानता था और जब भी धार जाता, माया सिंह उसे अपने पति लक्ष्मण सिंह के खराब व्यवहार के बारे में बताती थी।

माया सिंह का कहना था कि लक्ष्मण न तो उसके साथ अच्छा व्यवहार करता है और ना ही घर चलाने के लिए पैसे देता है। इस पर कमलेश ने कई बार लक्ष्मण सिंह को समझाने की कोशिश की लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। 31 दिसंबर को माया सिंह ने फोन कर बताया कि लक्ष्मण सिंह ने उससे फिर विवाद किया है। यह सुनकर कमलेश ने लक्ष्मण को सबक सिखाने का फैसला किया। उसने अपने दोस्तों हिमांशु, मोनू, कमलेश बैरागी और शुभम के साथ मिलकर हमले की योजना बनाकर वारदात को अंजाम दे डाला था।

(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Police News: ग्वालियर पुलिस का बड़ा कारनामा, ढूंढ निकाले 1.60 करोड़ रुपए के चोरी हुए मोबाइल

Policeman Viral Video: नशे में चूर पुलिसकर्मी ने की अपनी कार पर पेशाब, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Tags :
accused arrestedAttack on Irrigation Department EmployeesAttacker ArrestedBreaking NewsCrime NewsIrrigation Department UjjainLatest NewsMadhavnagar Police StationMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTop NewsTrending Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article