मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Man Killed At Station: हमलावरों ने भांजे के सामने मामा को उतारा मौत के घाट

Man Killed At Station: जबलपुर। रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक की हत्या ने सनसनी फैला दी। हत्या क्यों हुई यह पुलिस की समझ नहीं आ रहा है।
10:13 PM Oct 26, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Man Killed At Station: जबलपुर। रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक की हत्या ने सनसनी फैला दी। हत्या क्यों हुई यह पुलिस की समझ नहीं आ रहा है क्योंकि मृतक ना तो जबलपुर का रहने वाला है और न ही जबलपुर में किसी से कोई रंजिश का पता चला है। मरने वाला तो राजस्थान का है और उत्तर प्रदेश जाते वक्त भांजे को नाश्ता कराने जबलपुर रेल्वे स्टेशन के बाहर नाश्ते की दुकान पर जा रहा था। तभी बाइक सवार हमलावरों ने गले में चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

जबलपुर स्टेशन के बाहर हत्या

सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का रहने वाला 28 वर्षीय चंद्रभान रैदास अपने नाबालिग भांजे के साथ दीपावली के लिए राजस्थान से अपने घर यूपी जा रहा था। शनिवार की शाम भांजे ने मामा से भूख लगने पर नाश्ता करने की बात कहीं। इस पर मामा-भांजे दोनों रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 से बाहर निकलकर नाश्ता करने जा रहे थे। तभी दो बाइक पर आए चार हमलावरों ने चंद्रभान रैदास के गले में चाकू मारकर हत्या कर दी।

जबलपुर स्टेशन से बांदा की ट्रेन में करने वाले थे यात्रा

चश्मदीद 15 साल का भांजा-मामा की हत्या के बाद से बदहवास और घबराया हुआ है। पुलिस पूछताछ में नाबालिग भांजे ने बताया कि मामा चंद्रभान रैदास यूपी के बांदा में रहते थे। राजस्थान में एक साड़ी फैक्ट्री में काम करते थे। दीपावली पर घर जाने के लिए सफर कर रहे थे। जबलपुर स्टेशन से शाम 6 बजे की महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन से बांदा जाने वाले थे। राजस्थान से जबलपुर स्टेशन पहुंचने पर उन्हें भूख लगी तो नाश्ता करने के लिए प्लेटफार्म नम्बर 6 से स्टेशन के बाहर नाश्ते की दुकान जा रहे थे।

तभी रास्ते में हमलावरों ने नाबालिग भांजे से पैसों की डिमांड की तो मामा चंद्रभान ने विरोध किया। इस पर हमलावरों ने पहले तो लात-घूंसों से मारपीट की और फिर एक हमलावर ने गले में चाकू मार दिया और सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। हमलावर कौन है यह पता नहीं चल सका है? वहीं घटना के बाद गंभीर रूप से घायल यूपी निवासी चंद्रभान रैदास को एम्बुलेंस से पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत में मेडीकल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या पर उलझन में पुलिस

पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज मृतक के परिजनों को सूचना दी। सुबह परिजनों के पहुंचने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस इस बात पर हैरान है कि आखिर राजस्थान से उत्तर प्रदेश के सफर करने वाले युवक की जबलपुर में हत्या क्यों कर दी गई जबकि उसका जबलपुर से न तो कोई संपर्क है और नहीं किसी से कोई रंजिश। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज पर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:

Sagar Baghraj Temple: सागर का ऐसा मंदिर जहां सांप दिखने पर बदल जाती है किस्मत! नवरात्रि में दर्शन देते हैं ‘अजगर दादा’

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Tags :
Attackers killed uncleCrime NewsJabalpur newsLaborer diesMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMan Killed At Stationmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMurder at stationएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article