Ashish Chaturvedi Audio: व्यापम घोटाला उजागर करने वाले आशीष चतुर्वेदी का ऑडियो वायरल, जान से मारने की दी धमकी
Ashish Chaturvedi Audio: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा व्यापम का खुलासा करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। उनके ही सुरक्षा कर्मियों के साथ गाली गलौज करने और जिंदा जलाने का ऑडियो पर आशीष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस अभी उसकी जांच कर ही रही थी तभी आलोक रघुवंशी नाम के व्यक्ति के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक और शिकायत दर्ज कराई गई। इसमें आरटीआई एक्टिविस्ट के द्वारा फरियादी को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिकायत वापस लेने का दवाब
फरियादी के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा महल गांव में सर्वे क्रमांक 1306 पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम कमिश्नर कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया गया था। जिसके बाद शिकायत को वापस लेने के लिए आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी के द्वारा उन पर दबाव बनाया गया और उनको धमकी दी गई।आपको बता दे आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने की व्यापम में हुई भर्तियों में गड़बड़ी का एक बड़ा खुलासा किया था। इसी के बाद कोर्ट के द्वारा उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई थी।
रुतवे का धौंस जमाते दी धमकी
फरियादी आलोक रघुवंशी के द्वारा पुलिस को यह जानकारी दी गई कि नाका चंदवनी का क्षेत्र काफी हद तक नहर से जुड़ा हुआ है। इस नहर की लंबाई-चौड़ाई तकरीबन साढ़े तीन बीघा है। फरियादि के द्वारा गांव की सर्वे नंबर 1306 में यह जानकारी भी दी गई कि उस पूरी जमीन पर वर्तमान में भूमाफियाओं ने अपना कब्जा जमा लिया है।
जब फरियादी के द्वारा इसकी शिकायत कमिश्नर कार्यालय में की गई तब इसकी जांच के लिए एसडीएम को नियुक्त किया गया। फरियादी के द्वारा जब शिकायती आवेदन देकर जब अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में लौटते समय अनजान व्यक्ति के द्वारा उनके हाथ में एक पर्ची थमा दी गई। पर्ची पर एक अनजान नंबर था। जब फरियादी के द्वारा उस नंबर पर कॉल किया गया तो दूसरी तरफ से आवाज आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी की सुनाई थी।
फरियादी का कहना है आशीष चतुर्वेदी के द्वारा उन्हें अपने रुतवे की धौंस जमाते हुए धमकी दी गई। फरियादी ने यह भी बताया कि सामने वाले ने अपना नाम आशीष चतुर्वेदी बताया और उसके द्वारा मुख्यमंत्री से उसके संबंध होना बताए गए। फरियादी ने कहा आशीष ने ऐसा कहा कि मुख्यमंत्री भी मुझे डरता है। पूरा प्रदेश मुझको जानता है। तुम अपना शिकायती आवेदन वापस ले लो यदि मेरी बात नहीं मानी तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।
पहले भी आशीष के खिलाफ हुई शिकायत
शिकायतकर्ता के द्वारा जब आवेदन वापस न लेने की बात कही गई तब आशीष के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी गई। क्योंकि, पूरा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है। शिकायतकर्ता के द्वारा आवेदन तो दिया गया लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई इसमें नहीं की गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरियादी की शिकायत दर्ज कर ली गई। मामला 2024 का है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जावेगी आपको बता दें कि दो दिन पहले भी आशीष चतुर्वेदी के ऊपर SAF जवानों को गाली गलौज और जिंदा जलाने की धमकी देने का आरोप लगा था। ग्वालियर जवानों की शिकायत पर पुलिस ने आशीष के खिलाफ मामला दर्ज किया।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Indore Crime News: डॉक्टर को अंतरराष्ट्रीय कॉल से मिल रही धमकियां, गंदे मैसेज, मुंबई ब्लास्ट में होने की कही बात!
ये भी पढ़ें: Bhopal Pataudi Family Property: भोपाल में पटौदी खानदान की संपत्ति पर सरकार कर सकती है कब्जा, 2015 से चल रहा स्टे खत्म