मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Awareness Fair Kodo Kutki: कोदों-कुटकी की फसल को लेकर जागरुकता मेले का आयोजन, हाथियों की मौत के बाद किसानों में डर का माहौल

Awareness Fair Kodo Kutki: उमरिया। बांधवगढ़ नेशनल पार्क उमरिया के सलखनीया गांव में कोदों-कुटकी की फसल खाने से 11 हाथियों की मौत हुई थी।
04:15 PM Dec 15, 2024 IST | Brijesh Shrivastava

Awareness Fair Kodo Kutki: उमरिया। बांधवगढ़ नेशनल पार्क उमरिया के सलखनीया गांव में कोदों-कुटकी की फसल खाने से 11 हाथियों की मौत हुई थी। यह डाक्टरों की जांच रिपोर्ट बता रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा बांधवगढ़ में कबीर मेला के दौरान कोदो-कुटकी की जागरूकता के लिए एक मेले का आयोजन किया गया, इसमें जिले के अधिकारी एवं मानपुर की विधायक मीना सिंह भी उपस्थित थीं।

कोदों की फसल के लिए जागरुकता मेला

कोदों और कुटकी की गिरती मार्केट वैल्यू के कारण कृषि विभाग अब खुद ही जागरूकता लाने के लिए मेले जैसे आयोजन कर रहा है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क में आयोजित कबीर मेले के दौरान यहां पर दूर-दूर से कबीर पंथियों का आगमन होता है और यहां के देसी खाने को पसंद करते हैं। अब जब 11 हाथियों की मौत के बाद कोदों को दूसरी नजर से देखा जाने लगा था, इसलिए कृषि विभाग के द्वारा लोगों में जागरूकता लाने के लिए उस डर को खत्म करने के लिए मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के अधिकारी, विधायकगण के साथ उमरिया जिले की जनता व आए हुए कबीरपंथी इस मेले में सम्मिलित हुए। जिन लोगों के मन में कोदों के प्रति घृणा उत्पन्न हो गई थी, उसे दूर करने का प्रयास किया गया।

हाथियों की मौत के बाद लोगों में है डर

जहां एक ओर कृषि विभाग के द्वारा किसानों को कोदों-कुटकी की फसल को अधिक से अधिक उपजाने के लिए कहा गया, वहीं हाथियों की मौत के बाद कोदों का नाम सामने आने से व्यापारी अनाज को नहीं खरीद रहे हैं। किसानों का कहना है कि वे आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। अगर उनकी फसल नहीं खरीदी जाएगी तो बीज और खाद के लिए पैसा कहां से लाएंगे। अब देखना यह होगा कि आने वाले वर्ष में यहां के किसान कोदों की फसल को महत्व देते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें:

BJP Leader Beaten UP: भाजपा नेता शिव नारायण सिंह की जमकर पिटाई, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

Sagar BJP MLA Daughter: घर में घुसकर BJP विधायक की बेटी के साथ मारपीट, भतीजे पर आरोप

Tags :
Agriculture DepartmentAwareness Fair Kodo KutkiBandhavgarh National Parkfarmer awareness fairFarming NewsKabir fair in BandhavgarhKodo Kutki cropLatest NewsMLA Meena SinghUmaria NewsViral Postकोदों-कुटकी की फसल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article