Baba Bageshwar controversy : बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के रिश्तेदार पर धोखाधड़ी और ठगी का आरोप,पुलिस जांच शुरू
Baba Bageshwar controversy छतरपुर । एमपी के छतरपुर में बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री अपने रिश्तेदारों की करतूत के कारण फिर चर्चा में हैं।अब उनके एक रिश्तेदार पर जमीन बेचने के नाम पर रुपये ऐंठने का आरोप लगा है। ये आरोप धीरेन्द्र शास्त्री के चचेरे भाई दीपेंद्र गर्ग पर लगा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
इस बार बाबा बागेश्वर के चचेरे भाई पर आरोप
छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के चर्चित कथावाचक बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का विवादों से चोली-दामन का रिश्ता है। आए दिन धीरेन्द्र शास्त्री अपने रिश्तेदारों के कारण चर्चा में रहते हैं। ताजा मामला उनके तथाकथित चचेरे भाई से जुड़ा है। राजस्थान जालौर की एक महिला ने धीरेन्द्र शास्त्री के आरोप लगाया है कि धीरेन्द्र शास्त्री के चचेरे भाई ने जमीन के नाम पर पैसे ऐंठ लिए और अब न जमीन दे रहे हैं और ना ही पैसे लौटा रहे हैं।
राजस्थान की महिला के साथ हुई धोखाधड़ी
दरअसल राजस्थान के जालौर जिले के राऊता थाना तहसील के बगोड़ा की रहने वाली दाडमी ने आरोप लगाया है कि पिछले साल वह आश्रम में दर्शन के लिए आई थी। उसी समय उसे धाम पर दीपेंद्र गर्ग नाम का युवक मिला जो कि अपने आप को बागेश्वर महाराज धीरेन्द्र शास्त्री का चचेरा भाई बता रहा था । उस युवक ने महिला को प्लॉट का लालच दिया और कहा कि प्लॉट ले लो जल्दी पैसा बढ़ जाएगा । महिला भी लालच में आ गई और उसने दीपेन्द्र गर्ग से सौदा कर लिया । पीड़ित महिला का आरोप है कि दीपेन्द्र गर्ग ने उसके साथ धोखा किया है।
पैसे लेकर मुकर जाने का है आरोप
पीड़ित महिला का कहना है कि उसकी बात तीन हजार स्क्वायर फीट के प्लॉट लिए हुई थी। जिसकी कीमत 45 लाख रुपए बताई गई थी। सौदा फाइनल करते हुए महिला ने 15 लाख रुपए नगद एवं 9 लाख रुपए फोन पे के माध्यम से दीपेंद्र गर्ग के खाते में डाले थे। दाडमी देवी बताती है कि रजिस्ट्री के समय उन्होंने दो चेक भी जमा किए थे। महिला का आरोप है कि जब उसने कहा कि बकाया पैसा चेक से ले लो तो दीपेन्द्र गर्ग ने कहा कि आपने जो नगद पैसा दिया वह हमें मामूल नहीं । हद तो तब हो गई जब महिला ने एक प्लॉट ख़रीदा और दीपेन्द्र गर्ग ने दो फर्जी रजिस्ट्री करवा दी । महिला ने जब दीपेंद्र गर्ग से कहा कि अब मेरा पैसा लौटा दो तो वह महिला को जान से मारने की धमकी देने लगा।
छतरपुर एसपी ने कहा- हो रही है जांच
बहरहाल पीड़ित दाडमी देवी अब एसपी से न्याय की गुहार लगाने पहुंची हैं। उसने कहा है कि ''मैं बाबा धीरेन्द्र शास्त्री से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि मेरा पैसा वापस दिला दें। वह पैसा मेरी बेटियों की शादी के लिए है|'' उधर इस पूरे मामले पर छतरपुर एसपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी चूंकि मामला पैसे एवं जमीन से जुड़ा हुआ है इसलिए इस मामले की जांच थाना प्रभारी एवं एसडीओ को दी गई है और जांच रिपोर्ट में जो भी तत्व सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Bhind News : कांग्रेस विधायक फूलसिंह का विवादित बयान, पुलिस और महिलाओं पर की टिप्पणी
यह भी पढ़ें : Teacher Job Scam: फर्जी दिव्यांग मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर 157 लोग बने थे सरकारी शिक्षक, अब होगी कार्रवाई