Baba Bageshwar Dham Controversy बागेश्वर बाबा के दबाव में काम कर रही छतरपुर पुलिस-जीतू तिवारी
Baba Bageshwar Dham Controversy छतरपुर। एमपी के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम के महंथ धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर दबंगई करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। शालिग्राम गर्ग पर मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाने वाले जीतू तिवारी ने आरोप लगाया है कि छतरपुर पुलिस बागेश्वर बाबा के दबाव में काम कर रही है ।
क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला तीन दिन पहले का है। बाबा बागेश्वर के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग पर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के रहने वाले जीतू तिवारी ने आरोप लगाया था कि शालिग्राम गर्ग ने उसके घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदतमीजी की, उनके कपड़े फाड़े और परिजनों के साथ मारपीट की। इसके अलावा गर्ग ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी भी दी। पुलिस ने इस शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बीच बागेश्वर बाबा ने भी कहा कि पुलिस की जांच में वे सहयोग करेंगे। अब जीतू तिवारी ने आरोप लगाया है कि उसे कानूनी न्याय नहीं मिल पा रहा है। जीतू तिवारी का कहना है कि वास्तविक घटना के आधार पर पुलिस ने शालिग्राम गर्ग और उसके गुर्गों पर एफआईआर दर्ज नहीं की है।
जीतू तिवारी ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
जीतू तिवारी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके परिवार के साथ हुई मारपीट के मामले में थाना पुलिस ने वैधानिक धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया है। उसका कहना है कि पुलिस ने जो मामला दर्ज किया है उसमें मामूली धाराएं लगाई गई हैं, जबकि बाबा बागेश्वर के भाई और उसके गुर्गों ने जीतू तिवारी के घर में घुसकर मारपीट कर महिलाओं के कपड़े फाड़कर छेड़छाड़ की। इस अपराध के लिए पुलिस को धारा 452 के तहत मामला दर्ज करना चाहिए था। उसका आरोप है कि बमीठा थाना पुलिस ने दबाव में आकर 294 ,323 ,506 ,34 आईपीसी के तहत मामूली धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामलों को दबा दिया है ।
शालिग्राम गर्ग के गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग
इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता जीतू तिवारी ने मांग की है कि शालिग्राम गर्ग के खिलाफ घटना के अनुसार कार्यवाही कर पुलिस उसे जेल भेजे। जीतू तिवारी ने कहा है कि बागेश्वर बाबा के भाई धमकी के बाद पूरा परिवार दहशत में है। उसका कहना है कि उसके पूरे परिवार ने गांव छोड़ दिया है। जीतू तिवारी ने जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें : Rajgarh Road Accident एमपी के राजगढ़ में भीषण सड़क हादसाः ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 लोगों की मौत, 40 घायल
यह भी पढ़ें : Jabalpur Latest News: जबलपुर कलेक्टर के बेटे का दिल्ली में निधन, सीएम ने जताया शोक