Baba Baidyanath Mandir: बैजनाथ महादेव मन्दिर के निर्माण में घोटाला, पुजारी ने लगाए गंभीर आरोप

अति प्राचीन बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर को 18 करोड़ 90 लाख रुपए से बैजनाथ लोक बनाने की सौगात मिली थी। इस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था और निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था।
baba baidyanath mandir  बैजनाथ महादेव मन्दिर के निर्माण में घोटाला  पुजारी ने लगाए गंभीर आरोप

Baba Baidyanath Mandir: आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में स्थित अति प्राचीन बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर को 18 करोड़ 90 लाख रुपए से बैजनाथ लोक बनाने की सौगात मिली थी। इस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था और निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। प्रोजेक्ट के लिए भवन निर्माण मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा ठेकेदार के माध्यम से करवाया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।

मंदिर के पुजारी ने दिया था शिकायती आवेदन

निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मंदिर के पुजारी द्वारा कलेक्टर को एक शिकायत का आवेदन दिया गया था। इसी शिकायती आवेदन पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ दिवाकर पांडे जांच दल लेकर मौका स्थल पहुंचे और कंस्ट्रक्शन का नमूना लेकर जांच हेतु लैब में भेजा गया। मंदिर के पुजारी ने आरोप लगाए हैं कि बैजनाथ लोक के निर्माण कार्य में घटिया कंस्ट्रक्शन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। आज मंदिर का कालम भरने के दौरान उसमें बालू रेत की मात्रा भी कम पाई गई, जब इस संबंध में मौजूद अधिकारियों को अवगत कराया तो किसी ने भी इस और ध्यान नहीं दिया जिसको लेकर बाबा वैजनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Mandir) के पुजारी द्वारा कलेक्टर के समक्ष शिकायत आवेदन पेश किया गया और कार्रवाई की मांग की गई थी।

Baba Baidyanath Mandir

अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांची कंस्ट्रक्शन सामग्री

मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार आलोक वर्मा ने पीडब्ल्यूडी के एसडीओ दिवाकर पांडे को मौके पर भेजा। अधिकारियों ने निर्माण सामग्री के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंदिर (Baba Baidyanath Mandir) में 32 × 12 मीटर का एक विशाल पंडाल और 19 × 12 मीटर का दूसरा पंडाल बनाया जाएगा। इनके अतिरिक्त बाउंड्री वॉल, जयनारायण भवन, पार्किंग कंपोजिट बिल्डिंग, सुलभ कांप्लेक्स और बाणगंगा नदी पर पुल का निर्माण भी योजना का हिस्सा है।

(आगर मालवा से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Application In Temple For Transfer: तबादले के लिए इस मंदिर में अर्जियां लगाते हैं कर्मचारी-अधिकारी, जीर्णोद्धार से बदला मंदिर का स्वरूप

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Sagar Baghraj Temple: सागर का ऐसा मंदिर जहां सांप दिखने पर बदल जाती है किस्मत! नवरात्रि में दर्शन देते हैं ‘अजगर दादा’

Tags :

.