Baba Baidyanath Mandir: बैजनाथ महादेव मन्दिर के निर्माण में घोटाला, पुजारी ने लगाए गंभीर आरोप
Baba Baidyanath Mandir: आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में स्थित अति प्राचीन बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर को 18 करोड़ 90 लाख रुपए से बैजनाथ लोक बनाने की सौगात मिली थी। इस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था और निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। प्रोजेक्ट के लिए भवन निर्माण मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा ठेकेदार के माध्यम से करवाया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।
मंदिर के पुजारी ने दिया था शिकायती आवेदन
निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मंदिर के पुजारी द्वारा कलेक्टर को एक शिकायत का आवेदन दिया गया था। इसी शिकायती आवेदन पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ दिवाकर पांडे जांच दल लेकर मौका स्थल पहुंचे और कंस्ट्रक्शन का नमूना लेकर जांच हेतु लैब में भेजा गया। मंदिर के पुजारी ने आरोप लगाए हैं कि बैजनाथ लोक के निर्माण कार्य में घटिया कंस्ट्रक्शन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। आज मंदिर का कालम भरने के दौरान उसमें बालू रेत की मात्रा भी कम पाई गई, जब इस संबंध में मौजूद अधिकारियों को अवगत कराया तो किसी ने भी इस और ध्यान नहीं दिया जिसको लेकर बाबा वैजनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Mandir) के पुजारी द्वारा कलेक्टर के समक्ष शिकायत आवेदन पेश किया गया और कार्रवाई की मांग की गई थी।
अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांची कंस्ट्रक्शन सामग्री
मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार आलोक वर्मा ने पीडब्ल्यूडी के एसडीओ दिवाकर पांडे को मौके पर भेजा। अधिकारियों ने निर्माण सामग्री के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंदिर (Baba Baidyanath Mandir) में 32 × 12 मीटर का एक विशाल पंडाल और 19 × 12 मीटर का दूसरा पंडाल बनाया जाएगा। इनके अतिरिक्त बाउंड्री वॉल, जयनारायण भवन, पार्किंग कंपोजिट बिल्डिंग, सुलभ कांप्लेक्स और बाणगंगा नदी पर पुल का निर्माण भी योजना का हिस्सा है।
(आगर मालवा से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: