मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Baby Kidnapping News: 6 माह की बच्ची का अपहरण, पुलिस ने 4 घंटे में किया बरामद

Baby Kidnapping News: गुना। जिले में फिल्मी स्टाइल में अपहरण की घटना देखने को मिली है। शनिवार को आरोन क्षेत्र की सरस्वती कॉलोनी में एक गंभीर घटना हुई।
03:33 PM Nov 03, 2024 IST | Sitaram Raghuwanshi

Baby Kidnapping News: गुना। जिले में फिल्मी स्टाइल में अपहरण की घटना देखने को मिली है। शनिवार को आरोन क्षेत्र की सरस्वती कॉलोनी में एक गंभीर घटना हुई। जब 6 महीने की बच्ची का अपहरण कर लिया गया। बच्ची के पिता सोनू रघुवंशी खेत पर काम कर रहे थे। उन्होंने ठेकेदारों पर अपहरण का शक जताया। किडनैपिंग की इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी।

हाथों से बच्ची लेकर फरार

जानकारी के अनुसार, बच्ची शाम को उसके दादा की गोद में खेल रही थी। तभी 2 बाईकों से कुछ आए और दादाजी के हाथों से बच्ची को बदमाशों ने छीना और फरार हो गए। अपहरण के कुछ समय बाद परिजनों के पास फोन आया, जिसमें 14 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। यह स्पष्ट हुआ कि अपहरण करने वाले लोग सोनू के खेत पर काम करने वाले थे। दोनों पक्षों के बीच पैसे को लेकर विवाद था। जैसे ही अपहरण की जानकारी मिली, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। उन्होंने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोन, राघौगढ़ तथा आसपास के थानों की पुलिस को सक्रिय किया।

आरोपी बच्ची को छोड़ हुआ फरार

इस दौरान अपहरणकर्ताओं को पुलिस की गतिविधियों की भनक लग गई। इसके चलते उन्होंने बच्ची को अपने गांव के सरपंच के माध्यम से एक स्थान पर छोड़ दिया और वहां से भाग गए। पुलिस ने चार घंटे के बाद बच्ची को बरामद कर लिया। रात 10 बजे बच्ची को सुरक्षित रूप से आरोन थाने लाया गया। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और अपहरणकर्ताओं की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यह घटना न केवल बच्ची के परिवार के लिए एक भयानक अनुभव रही बल्कि पूरे क्षेत्र में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें: MP Congress Dispute: गठन के साथ ही MP कांग्रेस की नई टीम में अंतर्कलह, लगी इस्तीफे की झड़ी

ये भी पढ़ें: Gambling Businessman Arrested: कई बिजनेसमैन फार्म हाउस में खेल रहे थे जुआ, पुलिस की रेड पड़ते ही छूटे पसीने

Tags :
Baby Kidnapping NewsCrime NewsGuna NewsKidnap of 6 -month -old girlKidnapping NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspoliceएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article