मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में वायरल हो रहे वीडियो पर ये क्या बोल गए बागेश्वर बाबा, कहा- रील नहीं रियल..., बनाएंगे हनुमान चालीसा बागेश्वर सेना

Bageshwar Baba Dhirendra Shastri छतरपुर: दुनिया के सबसे विशाल, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम महाकुंभ 2025 में देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु आ रहे हैं। महाकुंभ में वायरल हो रहे वीडियो और रील (Dhirendra Shastri on Mahakumbh 2025 Viral Video) को...
10:39 AM Jan 20, 2025 IST | Amit Jha

Bageshwar Baba Dhirendra Shastri छतरपुर: दुनिया के सबसे विशाल, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम महाकुंभ 2025 में देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु आ रहे हैं। महाकुंभ में वायरल हो रहे वीडियो और रील (Dhirendra Shastri on Mahakumbh 2025 Viral Video) को लेकर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बड़ा बयान दिया है। वायरल वीडियो पर चिंता जताते हुए बागेश्वर बाबा ने कहा है कि कुंभ अपने मूल उद्देश्य से भटक रहा है। सबसे बड़े आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम में लोग रील बनाने में जुटे हुए हैं।

कुंभ रील नहीं रियल... - बागेश्वर बाबा

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है,  "देखने में आ रहा है कि महाकुंभ (Harsha Richhariya Mahakumbh 2025) अपने मूल उद्देश्य से भटक रहा है। इसे रील नहीं बल्कि रियल होना चाहिए। रील बनाने की बजाय वास्तविक और अहम मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। वहां यह चर्चा होनी चाहिए कि भारत को हिंदू राष्ट्र कैसे बनाया जाए। इसके अलावा जो लोग हिंदू धर्म छोड़कर दूसरे धर्म में चले गए हैं, उन्हें फिर से हिंदू धर्म में वापस कैसे लाया जाए, इस पर चर्चा होनी चाहिए।"

कुंभ में इन मुद्दों पर होनी चाहिए बात

इसके साथ ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "हम खुद कुंभ जा रहे हैं। इस गंभीर मुद्दे पर विचार करेंगे। महाकुंभ आस्था का कुंभ है। महाकुंभ संस्कृति का कुंभ है और महाकुंभ संस्कृति को बढ़ावा देने का कुंभ है। यह किसी को वायरल करने के लिए नहीं है। अगर आप किसी लड़की या व्यक्ति की एक बार तारीफ कर देते हैं तो वह काफी है। इससे आगे कोई बात नहीं होनी चाहिए। वहां सनातन धर्म की बात होनी चाहिए। यह बात होनी चाहिए कि सनातन धर्म को कैसे बचाया जा सकता है। भारत को कैसे हिंदू राष्ट्र बनाया जा सकता है। इसके अलावा इस बात पर भी चर्चा होनी चाहिए कि उन मुस्लिम और ईसाई भाइयों को कैसे सनातन धर्म में वापस लाया जा सकता है, जिन्होंने धर्म परिवर्तन किया है।"

हनुमान चालीसा बागेश्वर सेना- बागेश्वर बाबा

इसके अलावा बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, हिंदुस्तान में धर्म परिवर्तन रोकने हनुमान चालीसा बागेश्वर सेना (Hanuman Chalisa Bageshwar Sena) बनाएंगे। इस सेना के माध्यम से देश भर आदिवासियों को जोड़ा जाएगा। जिन्हें सेना के माध्यम से सनातन का पाठ पढ़ाया जाएगा और लालच में हिंदू मिशनरियों के चक्कर में न पड़कर उन्हें धर्म विरोधियों से दूर रहने की सलाह दी जाएगी, क्योंकि हिंदू बचेगा तभी हिंदू राष्ट्र बन सकेगा।

दरियागंज रेलवे स्टेशन नाम को लेकर बागेश्वर बाबा ने क्या कहा?

हाल ही में बागेश्वर धाम के नजदीक स्टेशन का दुरियां गंज की जगह दरिया गंज रखने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था। ऐसे में स्टेशन का नाम बदलने के मामले में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Baba Pandit Dhirendra Krishna Shastri) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है, "हमने तो एक साल पहले ही रेल विभाग को स्टेशन का नाम बागेश्वर धाम करने का पत्र भेज दिया है। इस स्टेशन पर बागेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालु ही रूकते हैं तो फिर स्टेशन का नाम बागेश्वर धाम होना चाहिए। यह बागेश्वर धाम से जुड़े आस्था का विषय है। क्योंकि स्टेशन पर 80 फीसदी श्रद्धालु बागेश्वर धाम आने के लिए ही उतरते हैं।"

(छतरपुर से हिमांशु अग्रवाल की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MahaKumbh 2025: हिंदुओं को बचाने और हिंदुस्तान जगाने के लिए बागेश्वर बाबा महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी, प्रयागराज जाने से पहले बड़ा बयान

ये भी पढ़ें: Kalashtami 2025: जानिए किस दिन रखा जाएगा साल का पहला मासिक कालाष्टमी व्रत, शुभ मुहूर्त और इसका महत्व

Tags :
Bageshwar Baba Dhirendra ShastriBageshwar Baba Pandit Dhirendra Krishna ShastriBhopal Harsha RichhariyaDhirendra Shastri Baba BageshwarDhirendra Shastri on Mahakumbh 2025Dhirendra Shastri on Mahakumbh 2025 Viral VideoHanuman Chalisa Bageshwar SenaHarsha Richhariya Mahakumbh 2025Infore Monalisa Mahakumbh 2025mahakumbh 2025Mahakumbh 2025 Viral VideoMonalisa in MahakumbhPrayagraj Mahakumbh 2025Prayagraj Mahakumbh MelaViral Video Harsha Richhariyaमहाकुंभ 2025महाकुंभ में आईआईटी बाबामहाकुंभ में मोनालिसामहाकुंभ वायरल वीडियोहर्षा रिछारिया महाकुंभ

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article