मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dhirendra Krashna Shastri: हिंदुत्व बीमारी वाले बयान पर बागेश्वर बाबा ने दिया करारा जवाब, कहा - चाचा-अब्बू से शादी करने वालों शर्म करो!

Dhirendra Krashna Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर से सनातन विरोधियों को करारा जवाब दिया है।
03:53 PM Dec 10, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Dhirendra Krashna Shastri: छतरपुर। जिले के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर से सनातन विरोधियों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी PDP नेता इल्तिजा मुफ़्ती के एक पुराने बयान पर पलटवार किया। आइए जानते हैं आखिर अब नया मामला क्या है?

महबूबा मुफ्ती के बयान पर किया पलटवार

दरअसल, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुओं पर कमेंट करके कहा था कि 'हिंदुत्व' एक बीमारी है। इस विवादित बयान पर भड़के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदुत्व बीमारी नहीं बल्कि विश्व के लिए दवा है। हिन्दुत्व एक जीवन शैली है। हिन्दुत्व एक जीवन जीने की विचार धारा है। हिन्दुत्व इस संसार में एकता के लिए अति आवश्यक है। बाबा बोले कि इल्तिजा मुफ़्ती का हिंदुत्व के ऊपर दिया हुआ बयान बहुत ही बाहियात है। वे अपनी मानसिकता का इलाज करवाएं और इनको मेंटल हॉस्पिटल में जाने की आवश्यकता है।

धीरेंद्र शास्त्री ने सुना दी खरीं-खोटी

बाबा बोले कि इनको अपने दिमाग का इलाज कराने की आवश्यकता है। हिन्दुत्व वासुधैव कुटुंभकम की चर्चा करता है। हिन्दुत्व वो है जो सब में राम देखता है। हिंदुत्व है जो नर में नारायण देखा है। हिंदुत्व में बेटियों को सम्मान और देवी की तरह पूजा जाता है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा की यह वो लोग है जो अपने चाचा और अब्बू से शादी कर लेते हैं। इल्तिजा जो भी है इनको शर्म नहीं आती अपने मन से बाहियात हैं। उन्होंने हिंदुओं से अपील की है कि आप लोग आगे आकर इस बात का पुरजोर तरीके से उठाओ ताकि इन्हें पता लगे हिंदुत्व बीमारी है या दवा। फिलहाल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान के बाद हलचल मचना लाजमी है।

ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri Bhai Shaligram Video: शालिग्राम ने भाई धीरेंद्र शास्त्री से तोड़ा नाता, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ये भी पढ़ें: MP News: 11 दिसंबर को मध्य प्रदेश गीता जयंती पर गीता पाठ का बनाएगा विश्व रिकॉर्ड - सीएम मोहन यादव

Tags :
BageshwarBageshwar BabaBageshwar Baba's retort on Hindutva statementBageshwar Dhambageshwar dham sarkarChhatarpur NewsDhirendra Krashna ShastriDhirendra Krishna ShastriDhirendra Krishna Shastri NewsDhirendra ShastriHinduHindutva ControversyHindutva Controversy NewsIltija MuftiIltija Mufti controversial statementIltija Mufti on HindutvaIltija Mufti statement on HindutvaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMehbooba MuftiMehooba Muftimp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPDP leader Iltija MuftiPeople's Democratic PartyPolitics newsTrending NewsViral Postइल्तिजा मुफ्तीएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़एमपी समाचारधीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीबागेश्वरबागेश्वर धामबागेश्वर धाम सरकारबागेश्वर बाबामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमहूबा मुफ्तीहिंदुत्व विवादहिंदुत्व विवाद समाचारहिंदू

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article