Bageshwar Cancer Hospital: जिस कैंसर हॉस्पिटल की पीएम मोदी ने नींव रखी, 200 करोड़ में बनेगा, जानिए क्या खास होगा इसमें
Bageshwar Cancer Hospital: भोपाल। पीएम मोदी ने रविवार, 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में बन रहे कैंसर हॉस्पिटल की नींव रखी। 100 बिस्तर वाला यह हॉस्पिटल न केवल एक चिकित्सा केंद्र होगा, बल्कि यहां के लोगों के लिए आशा की किरण साबित होगा। लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस कैंसर हॉस्पिटल में विश्व स्तर की चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। इस हॉस्पिटल की नींव रखते हुए पीएम मोदी ने इसे एक ऐतिहासिक पल बताया। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, "मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखकर अत्यंत हर्षित हूं।"
मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखकर अत्यंत हर्षित हूं। https://t.co/3BvyyvlkgH
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2025
क्या होगा खास इस अस्पताल में?
बागेश्वर धाम में बन रहा यह कैंसर अस्पताल करीब 25 एकड़ भूमि में फैला होगा और इसकी लागत लगभग 200 करोड़ रुपये अनुमानित है। इसे तीन साल में तैयार किया जाएगा। अस्पताल की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि गरीब मरीजों को यहां मुफ्त इलाज मिलेगा, जबकि सामान्य मरीजों को कम खर्च में बेहतरीन उपचार की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, यहां विशेषकर विदेशी डॉक्टर भी सेवाएं प्रदान करेंगे, जो इस अस्पताल को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सुविधा बना देंगे। इस अस्पताल (Bageshwar Cancer Hospital) में इलाज के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी, जैसे कि फूड कोर्ट, प्रदर्शनी स्थल, दुकानों, सोलर पार्किंग और धर्मशाला।
श्री बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट शिलान्यास कार्यक्रम की पहली झलक….पूज्य सरकार आदरणीय प्रधानमंत्री का सम्मान करते हुए#bageshwardhamsarkar #pmmodi #narendramodi #balaji #bageshwardham pic.twitter.com/irwpV3YhdJ
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) February 23, 2025
आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस, मुफ्त इलाज के साथ रहने और खाने की व्यवस्था
यह अस्पताल अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस होगा। पैथोलॉजी, सीटी स्कैन, MRI, रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी जैसी सेवाएं यहां मरीजों को उपलब्ध होंगी। यहां की सुविधाएं और आधुनिक तकनीक यह सुनिश्चित करेंगी कि हर मरीज को उच्चतम स्तर का इलाज मिले। बागेश्वर धाम में बन रहे इस कैंसर अस्पताल (Bageshwar Cancer Hospital) में गरीब मरीजों के इलाज का खर्च बिल्कुल मुफ्त होगा, साथ ही उन्हें रहने और खाने की सुविधाएं भी दी जाएंगी। इसके लिए एक समिति बनाई जाएगी, जो मरीजों की पात्रता की जांच करेगी।
यह भी पढ़ें:
PM Modi Bageshwar Dham: PM नरेंद्र मोदी ने किया बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल का शिलान्यास