मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bageshwar Dham Deerendra Shashtri: भाई के विवाद पर धीरेंद्र शास्त्री ने झाड़ा पल्ला, बोले- भाई के नहीं कानून के साथ हैं हम

Bageshwar Dham Deerendra Shashtri: छतरपुर। बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग पर एक परिवार के साथ मारपीट के आरोप लगे। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें एक महिला ने संबंधित...
11:07 PM Jun 01, 2024 IST | Pushpendra

Bageshwar Dham Deerendra Shashtri: छतरपुर। बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग पर एक परिवार के साथ मारपीट के आरोप लगे। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें एक महिला ने संबंधित थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब इस मामले में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान आया है। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह अपने भाई के व्यवहार से दुखी हैं। कानून अपना काम करे, हम कानून के साथ हैं।

हम भाई के साथ नही, कानून के साथ हैं

शालिग्राम के विवाद पर बाबा बागेश्वर ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि हम अपने भाई के इस व्यवहार से बिल्कुल ही भी खुश नहीं हैं। मेरा मन बहुत दुखी और मैं काफी पीड़ा से गुजर रहा हूं। उन्होंने कहा कि इस भारत में कानून है और मैं कानून के साथ हूं। कानून को कठोरता के साथ वैधानिक कार्रवाई करनी चाहिए। (Bageshwar Dham Deerendra Shashtri) शास्त्री बोले कि वे इस मामले के बाद भाई के नहीं बल्कि कानून के साथ हैं, पुलिस निष्पक्षता से जांच करे। बता दें कि बागेश्वर महाराज के भाई शालिग्राम गर्ग ने अपने पूर्व मित्र जीतू तिवारी के परिवार के साथ मारपीट की थी और लॉरेंस विश्वनोई गैंग की धमकी दी थी।

जिसने जो किया उसका फल पाएगा

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम अपने लक्ष्य को पाने के लिए निकले हैं जिसकी यात्रा निरंतर जारी है। इस यात्रा में बड़े संघर्ष हैं। उन्होंने (Bageshwar Dham Deerendra Shashtri) लोगों से अनुरोध किया है कि परिवार, गांव के कामों और किसी भी तरह के असंवैधानिक विषयों को हमसे न जोड़ा जाए। जिसने जो किया है, उसका फल उसे जरूर मिलेगा। हम अपने रास्ते पर तब तक चलते रहेंगे जब तक शरीर में प्राण रहेंगे।

पुलिस कर रही मामले की जांच

शालिग्राम के विवाद के बाद पीड़ित पक्ष ने FIR दर्ज कराई थी। इस पर एसपी विक्रम सिंह ने कहा कि शालिग्राम (Bageshwar Dham Deerendra Shashtri) पर पहले भी दो अन्य घटनाओं में मामले दर्ज हुए हैं। एक टोल प्लाजा पर कर्मचारियों से मारपीट का मामला शामिल है। वहीं, दूसरा गांव की एक शादी में पहुंचकर हंगामा करने पर केस दर्ज हुआ था। अब एक अन्य एफआईआर के बाद पुलिस आरोपी और उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Exit Poll Live: मध्य प्रदेश में मोदी मैजिक, एग्जिट पोल में भाजपा को 28 सीटें मिलने का अनुमान

Tags :
Baba Bageshwar dhamBageshwar DhamBageshwar Dham Deerendra ShashtriBageshwar NewsBreaking NewsChhatarpur NewsDeerendra ShashtriDeerendra Shashtri viral videoGada VillageLatest News In HindiMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsShaligram GargTrending NewsViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article