मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bageshwar Dham Diwali: बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान, बोले- हमारा उद्देश्य हिंदू-मुस्लिम करना नहीं, कोई हमारे धर्म का विरोध करेगा तो...

Bageshwar Dham Diwali 2024 खजुराहो: बागेश्वर धाम में दिवाली धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया गया। बागेश्वर बाबा पंडित शास्त्री ने भी जमकर दिवाली मनाई। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिवाली पर 10 सुतली बम भी फोड़े। उन्होंने कहा...
01:35 PM Nov 01, 2024 IST | Gaurav Mishra

Bageshwar Dham Diwali 2024 खजुराहो: बागेश्वर धाम में दिवाली धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया गया। बागेश्वर बाबा पंडित शास्त्री ने भी जमकर दिवाली मनाई। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिवाली पर 10 सुतली बम भी फोड़े। उन्होंने कहा था कि कोई कुछ भी कहे वह सुतली बम फोड़ेंगे और दिवाली पर पटाखे बैन करने की मांग करने वाले और हिंदू त्योहारों (Dhirendra Shastri on sanatan dharma) पर 2 पक्षीय बातें करने वालों को भी जवाब देंगे। दिवाली पर सुतली बम फोड़कर उन्होंने ठीक वैसा ही किया। इसके साथ ही इन्होंने कहा कि जितनी चिंता देश में फैल रहे प्रदूषण के बारे में अन्य लोगों को है, उतनी चिंता उन्हें भी है क्योंकि सबका देश है।

कोई हमारे सनातन पर बोले तो हम कंट्रोल नहीं रख पाते- बागेश्वर बाबा

बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Baba Dhirendra Shastri) ने कहा कि जिस तरह से दिवाली से समूचा जगत जगमगा रहा है। बागेश्वर बाबा कहा,  "तौकीर रजा साहब ने हमारे त्योहार पर बयान दिया था तो हमने उन्हें समझाइश दी थी हम तो आपकी बकरीद पर नहीं बोलते। आपके पटाखों से तो हम पटाखे जलाते नहीं हैं। आपके पैसों से तो हम दिया जलाते नहीं हैं और भारत हमारा है और जितनी चिंता आपको देश की उतनी हमें भी प्रदूषण की है, और हम आपके मजहब में नहीं बोलते तो आप हमारे मजहब में नहीं बोलिए।"

'हमारा उद्देश्य हिंदू-मुसलमान करना नहीं'

इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य हिंदू-मुसलमान करना नहीं हैं, किसी भी मजहब को नीचा दिखाना नहीं है। किसी की बेइज्जती करना भी नहीं हैं लेकिन, कोई हमारे सनातन के लिए बोले और सब चुप हो जाए तो हमारा मन बहुत बुदबुदाने लगता है। उन्होंने कहा कि कोई हमारे धर्म के खिलाफ बोलता है तो हम कंट्रोल नहीं कर पाते, हमें लगता है प्रभु ने हमें कृपा इसलिए दी है और इसलिए शायद हमें भेजा है और हम अपना कार्य कर रहे हैं।

जो हमारे धर्म का विरोध करेगा उसे जवाब देंगे- धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "कुछ लोग हमारे सनातन त्योहारों का विरोध करते हैं। बकरीद में कुर्बानी के नाम पर जो हिंसा होती है उसे भी रोका जाना चाहिए। हमारा मकसद किसी की धार्मिक भावना को प्रभावित करना नहीं है, लेकिन हम अपने धर्म के पक्के हैं। जब कोई हमारे धर्म का विरोध करेगा तो हम पूरी ताकत से उसका जवाब देंगे।"

ये भी पढ़ें: MP Foundation Day: मध्य प्रदेश 69वां स्थापना दिवस, 34 महीने के संघर्ष के बाद बना 'हिंदुस्तान का दिल'

ये भी पढ़ें: Data Bandi Chhod Gurudwara: ग्वालियर के इस गुरुद्वारे से जुड़ी है सिखों की दीपावली की कहानी

Tags :
Bageshwar Baba Dhirendra ShastriBageshwar Dham Diwali 2024Bageshwar Dham Diwali NewsChhoti Diwali 2024Dhirendra Shastri on sanatan dharmaDiwali festivalदिवालीधीरेंद्र शास्त्रीबागेश्वार धाम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article