Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम में होगा छठे बुंदेलखंड महोत्सव का आयोजन, पीएम मोदी करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन

22 फरवरी से 26 फरवरी तक होने वाले इस बुंदेलखंड महोत्सव में 251 निर्धन कन्याओं का विवाह करवाया जाएगा।
bageshwar dham news  बागेश्वर धाम में होगा छठे बुंदेलखंड महोत्सव का आयोजन  पीएम मोदी करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन

Bageshwar Dham News: छतरपुर। छतरपुर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम में 22 फरवरी से 26 फरवरी तक होने वाले छठवे बुंदेलखंड महोत्सव को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। महोत्सव को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ ग्राउंड पर काम कर रहा है और लगातार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है।

बुंदेलखंड महोत्सव में होगा 251 निर्धन कन्याओं का विवाह

आपको बता दें कि 22 फरवरी से 26 फरवरी तक होने वाले इस बुंदेलखंड महोत्सव में 251 निर्धन कन्याओं का विवाह करवाया जाएगा। यह कार्यक्रम 26 फरवरी को होगा तथा इसी दिन देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस सामूहिक कन्या विवाह समारोह में शामिल होंगी और नवविवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद देंगी। यह विवाह कार्यक्रम बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा करवाया जा रहा है।

Bageshwar Dham Kanya Vivah

पीएम मोदी करेंगे 100 बिस्तर वाले कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham News) में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में देश की नामचीन हस्तियां भी शामिल होंगी और देश के कई राजनीतिक, बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के स्टार भी इस आयोजन में शामिल होने की कयास हैं। उल्लेखनीय है कि 23 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं बागेश्वर धाम पहुंचेंगे और बागेश्वर धाम में बनने वाले 100 बिस्तर वाले कैंसर हॉस्पिटल का 23 फरवरी को भूमि पूजन भी करेंगे।

Bageshwar Dham News Dhirendra shastri

बागेश्वर धाम में बनाए जाएंगे 5 हैलीपेड

पीडब्ल्यूडी के अधिकारी रामस्नेही शुक्ल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए पांच हैलीपेड भी बागेश्वर धाम गढ़ा में बनाए जा रहे हैं। इन पांच हैलीपेडों में से दो कच्चे और तीन पक्के हैलीपेड बनाए जा रहे हैं, यहीं पर पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हेलीकॉप्टर लैंड होंगे। देश के राष्ट्राध्यक्षों के दौरे (Bageshwar Dham News) को देखते हुए जिला एवं राज्य प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है और सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं।

(छतरपुर से हिमांशु अग्रवाल की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम में विवाह महोत्सव के लिए 100 एकड़ में होगा भव्य आयोजन, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू भी हो सकते हैं शामिल

Bageshwar Dham Kanya Vivah: 26 फरवरी को होगा 251 कन्याओं का विवाह, महाकुंभ भगदड़ पर दी सफाई!

Agriculture Minister Visit Bageshwar Dham: प्रदेश के कृषि मंत्री पहुंचे बागेश्वर धाम, बागेश्वर बाबा से आशीर्वाद लेकर विशाल महोत्सव के संबंध में की चर्चा

Tags :

.