Bageshwar Dham News: जिस स्कूल में पढ़ते थे, उसी स्कूल में धीरेन्द्र शास्त्री ने किया ध्वजारोहण, बच्चों से की यह अपील
Bageshwar Dham News: खजुराहो। प्रख्यात कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हायर सेकेंडरी स्कूल में ध्वजारोहण किया। उन्होंने इसी स्कूल में 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है, ध्वजारोहण के बाद उन्होंने अपने शिक्षक खान सर को भी याद किया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि सभी लोग अपनी जाति-पाति छोड़कर हिंदू बनें तथा राष्ट्र से प्रेम करें।
घर से 7 किलोमीटर दूर पढ़ने आते थे धीरेंद्र शास्त्री
आज जिस सेकेंडरी स्कूल में उन्होंने ध्वजारोहण किया है, उसी स्कूल में पढ़ने के लिए वह अपने घर से आया करते थे। स्कूल उनके घर से लगभग 7 किलोमीटर दूर है। उन्होंने बच्चों से बात करते हुए अपने स्कूल के दिनों को भी याद किया। धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने स्कूल टीचर खान सर को याद करते हुए कहा कि उनका स्नेह मुझे प्राप्त हुआ है और उन्होंने मुझे पढ़ाया है।
विद्यार्थियों से की कामयाब होने की अपील
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Dham News) ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप पढ़ते कहां है, बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि आप सोचते क्या हैं, और अगर अपनी सोच अच्छी रखते हैं, कर्तव्यपरायण हैं तो बिल्कुल राष्ट्र के लिए कुछ अच्छा करेंगे। यह मेरे लिए भी गौरव की बात है और मुझे यहां स्वर्ग से कम नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को यह सीखना चाहिए कि जिस विद्यालय में पढ़ो और ऐसी कामयाबी पाओ कि उसी विद्यालय में ध्वजारोहण करने आओ और सम्मानित हो। देश में चल रहे तिरंगा अभियान पर शास्त्री ने कहा कि राष्ट्र है तो सब कुछ है।
कथावाचक के रूप में बनाई है पहचान
धीरेन्द्र शास्त्री की पहचान एक संत और प्रख्यात कथावाचक के रूप में है। उनकी कथा सुनने के लिए हजारों लाखों लोगों की भीड़ आती है। साथ ही वे लोगों की समस्याएं दूर करने के लिए बागेश्वर धाम नाम से दरबार भी लगाते हैं, जहां लोगों को उनकी कठिनाईयों का समाधान बताया जाता है। वह बागेश्वर धाम पर एक अस्पताल भी बनवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
Burhanpur Crime News: बीयर नहीं देने पर RPF के जवान ने युवक को पीटा, शिकायत पर अधिकारी ने दी सफाई