Bageshwar Dham News: कलेक्टर के निर्देश पर बागेश्वर धाम में जांच के निर्देश, मचा हड़कंप

Bageshwar Dham News: छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बागेश्वर धाम गढ़ा में मिठाई (प्रसाद) की दुकानों एवं खाने-पीने के ढाबों एवं होटलों का निरीक्षण किया गया। टीम ने खाद्य सामग्री के नमूने लेने की...
bageshwar dham news  कलेक्टर के निर्देश पर बागेश्वर धाम में जांच के निर्देश  मचा हड़कंप

Bageshwar Dham News: छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बागेश्वर धाम गढ़ा में मिठाई (प्रसाद) की दुकानों एवं खाने-पीने के ढाबों एवं होटलों का निरीक्षण किया गया। टीम ने खाद्य सामग्री के नमूने लेने की कार्रवाई की। इसमें कृष्णा प्रसाद भंडार, पाल पालनहार मिष्ठान भंडार, कसौधन मिष्ठान भंडार, हनी मिष्ठान भंडार, महादेव मिष्ठान भंडार, कन्हैया होटल, श्री राम मिष्ठान भंडार, पारस भोजनालय, एवं गुरुक्रपा रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर कई दुकानों के नमूने लिए गए।

दुकानदारों में डर का माहौल

जांच टीम को देखते ही दुकानदारों में डर का माहौल बन गया। कुछ दुकान मालिक तो दुकान छोड़कर ही भाग निकले। कई दुकानों के प्रसाद को नष्ट भी कराया गया। प्रसाद विक्रताओं को मिठाइ‌यों में केवल फूड कलर ही उपयोग करने को कहा गया एवं विक्रताओ को ग्वालियर और झांसी से आने वाले मिल्क केक का विक्रय न करने, प्रसाद को ढककर रखने एवं ताजा बना प्रसाद ही विक्रय करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एसडीएम बलवीर रमन द्वारा बताया गया कि खाद्य कारोबारियों को खाद्य पंजीयन प्राप्त करने के लिए सोमवार 7 अक्टूबर को बागेश्वर धाम गढ़ा में विशेष कैंप लगाया जाएगा। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौबे, गढ़ा पुलिस चौकी प्रभारी देवेन्द्र यादव, गढ़ा पटवारी स्वामी नामदेव एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।

सेहत के साथ खिलड़वाड़ नहीं

अधिकारियों का कहना है कि आस्था अपनी जगह लेकिन दूर-दूर से यहां आने वाले भक्तों की सेहत से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगी। इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है। धाम पर हर दिन हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। ऐसे में उनके साथ यहां पर किसी तरह की कोई धोखाधड़ी नहीं होनी चाहिए। बागेश्वर धाम में भक्तों का हर वक्त मेला लगा रहता है। बता दें कि इन दिनों नवरात्रि के चलते पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा भी नौ दिवसीय मौन साधना में लीन हैं। वे हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए नाम जप करने में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

Dress Code For Temple: महिलाओं को मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू, जींस, मिनी स्कर्ट, टी-शर्ट पहनने पर नहीं मिलेगी एंट्री

Sagar Baghraj Temple: सागर का ऐसा मंदिर जहां सांप दिखने पर बदल जाती है किस्मत! नवरात्रि में दर्शन देते हैं ‘अजगर दादा’

Tags :

.