Bageshwar Dham Program: बागेश्वर बाबा ने आयोजन का रात 3:30 बजे बाइक से किया निरीक्षण

Bageshwar Dham Program: खजुराहो। बुंदेलखंड महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार रात करीब 3:30 बजे मोटरसाइकिल पर आयोजन स्थल पहुंचे।
bageshwar dham program  बागेश्वर बाबा ने आयोजन का रात 3 30 बजे बाइक से किया निरीक्षण

Bageshwar Dham Program: खजुराहो। बुंदेलखंड महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार रात करीब 3:30 बजे मोटरसाइकिल पर आयोजन स्थल पहुंचे। इस समय उनके साथ उनके सुरक्षा कर्मी और शिष्य परिषद भी मौजूद था। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा कर निरीक्षण किया, साथ ही आयोजन स्थल पर एक आम इंसान की तरह बल्ली लांघते भी नजर आए।

दो बड़े आयोजनों की तैयारियां

बागेश्वर धाम गड़ा में 19 से 26 फरवरी तक छठवां बुंदेलखंड महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान दो बड़े कार्यक्रम होंगे। 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 100 बेड के कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन करेंगे। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 251 वधुओं को आशीर्वाद देंगी। करीब 100 एकड़ से अधिक क्षेत्र में तैयारियां चल रही हैं। बागेश्वर बाबा ने कथा पंडाल, पीएम मोदी का मंच और राष्ट्रपति के लिए बन रहे ग्रीन रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने भक्तों के बैठने की व्यवस्था और गेट व्यवस्था भी देखी।

Bageshwar Dham Program

जायजा लेने पहुंचे बाबा

बाबा ने 18 पुराणों की झोपड़ियां, कन्याओं के लिए उपहार मैदान और वैवाहिक कार्यक्रम मंडप का भी जायजा लिया। साथ ही भक्तों के लिए प्रसादी ग्रहण स्थल अन्नपूर्णा और कन्याओं के लिए जर्मन डोम की व्यवस्थाएं भी देखीं। धाम समिति सदस्यों को उन्होंने निर्देश दिए कि लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालु भक्तों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। महाकुंभ का शुभारंभ 19 फरवरी को कलश यात्रा के साथ हो चुका है।

(खजुराहो से गौरव मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

​​ग्वालियर शिवाय अपहरण कांड: मुरैना पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार, मामा से बदला लेने के लिए किडनैपिंग

​ग्वालियर में नाबालिग छात्र ने खुद के अपहरण की रची ऐसी साजिश, 2 जिले की पुलिस भी रह गई दंग, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Tags :

.