Bageshwar Dham Programm: पीएम मोदी कल 12:55 पर पहुंचेंगे बागेश्वर धाम, कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर की रखेंगे शिलान्यास

Bageshwar Dham Programm: खजुराहो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। यहां पर वह कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर की आधारशिला रखेंगे।
bageshwar dham programm  पीएम मोदी कल 12 55 पर पहुंचेंगे बागेश्वर धाम  कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर की रखेंगे शिलान्यास

Bageshwar Dham Programm: खजुराहो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। यहां पर वह कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बागेश्वर धाम दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। छतरपुर के एसपी अगम जैन ने बताया कि भोपाल से अतिरिक्त फोर्स बुलाकर कुल 2500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। जानकारी अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी धाम में बागेश्वर बालाजी के दर्शन करेंगे और मंच से जनता को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी के आगमन के पहले तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं।

पीएम मोदी का शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बागेश्वर धाम का दौरा करेंगे। वह दिल्ली से सुबह 11:20 बजे रवाना होंगे। दोपहर 12:30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से ग्राम गड़ा की यात्रा करेंगे। 12:55 बजे ग्राम गड़ा के हेलीपैड पर उतरेंगे। दोपहर 1:00 बजे बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री एक घंटे तक बागेश्वर धाम में रहेंगे। इस दौरान वह चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान का शिलान्यास करेंगे। साथ ही कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।दोपहर 2:00 बजे वह बागेश्वर धाम से हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट जाएंगे। 2:30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचने के बाद 2:35 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।

Bageshwar Dham Programm

ऐसी है व्यवस्था

बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि 23 तारीख के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। लगभग 3 लाख वर्ग स्क्वायर फिट का टेंट लगाया गया हैं। 6-7 जगह पार्किंग व्यवस्था की गई हैं। 20 जगह जल की व्यवस्था की गई हैं। आने-जाने के लिए 4 रास्ते रखे गए हैं। लगभग 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई हैं और बागेश्वर धाम समिति पूरी भव्यता के साथ 24 घंटे भंडारे की व्यवस्था में लगा हुआ है। छतरपुर पुलिस द्वारा कई घेरे की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। सुरक्षा की वजह से कई वस्तुएं लाने या उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी जैसे-

Bageshwar Dham Programm

* ड्रोन/ड्रोन कैमरा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
* कोई भी फेंकी जा सकने वाली वस्तु, जैसे- सिक्के, पेन आदि।
* कोई भी धारदार वस्तु, जैसे- चाकू, छुरी, ब्लेड आदि।
* पानी की बोतलें या पाऊच।
* किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ, जैसे - लाईटर, माचिस, पटाखे आदि।
* लाठी, डंडा, छाता तथा अन्य किसी भी प्रकार के औजार एवं हथियार।
* बीड़ी, सिगरेट, गुटखा एवं अन्य नशीले पदार्थ।
* मोबाईल फोन को छोड़कर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण।
* किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री
* बड़ा बैग, झोला या कोई ढका हुआ सामान एवं कीमती सामग्री ना लाएं।

Bageshwar Dham Programm

व्यवस्था हेतु जारी रूट चार्ट

बागेश्वर धाम में आयोजित कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए सक्रिय यातायात व्यवस्था हेतु जारी रूट चार्ट जारी किया गया। कार्यक्रम में अत्यधिक श्रद्धालुओं का आवागमन रहेगा। सक्रिय यातायात व्यवस्था हेतु पार्किंग स्थल एवं परिवर्तित मार्ग निर्धारित किए गए हैं। 21 फरवरी से 27 फरवरी तक बागेश्वर धाम में होने वाले विवाह व अन्य कार्यक्रम और VVIP आगमन के दौरान मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था।

1. बागेश्वर धाम में आने वाले समस्त बस पहाड़िया मैदान पार्किंग क्रमांक 4 में पार्क कराई जाएगी। वैकल्पिक बस पार्किंग फोरलेन किनारे ग्राम गढ़ा तिगैला के पास पार्किंग क्रमांक 7 एवं ग्राम गंज के पास पार्किंग क्रमांक 8 में रहेगी।

Bageshwar Dham Programm

2. समस्त चार पहिया वाहन काव्या गेस्ट हाउस मेन पार्किंग क्रमांक 2 में पार्क कराई जाएगी। वैकल्पिक पार्किंग गंज कदोहा रोड पार्किंग क्रमांक 5, हंस होटल के पास पार्किंग क्रमांक 6 में रहेगी।

3. समस्त ऑटो और मोटर साइकिल बाईपास तिराहा पार्किंग क्रमांक 3 में पार्क कराई जाएगी। राजनगर रेलवे क्रॉसिंग से कोड़ा ग्राम आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
बागेश्वर से वापस लौटने वाले 4 पहिया /ऑटो रिक्शा, /मोटरसाइकिल वाहन, पहाड़िया मैदान डायवर्सन पॉइंट से ग्राम कदोहा से होते हुवे गंज की ओर जायेंगे। वहां से फ्लाईओवर से हाइवे पर निकलेंगे।

(खजुराहो से गौरव मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले PM नरेंद्र मोदी लेंगे सांसद-विधायकों का ओरल इंटरव्यू

ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, बोले- नकारात्मक प्रवृत्ति वाले राजनीतिक दल की होगी कांग्रेस जैसी स्थिति, ममता बनर्जी पर भी भड़के

Tags :

.