Sanatan Hindu Padyatra: पद यात्रा पर सवाल उठाने वालों को धीरेन्द्र शास्त्री का करारा जवाब, देश भर से आ रहे हैं लोग
Sanatan Hindu Padyatra: छतरपुर। देश के हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा गुरुवार से आरंभ हो चुकी है। उनके साथ इस पदयात्रा में अनेकों संत, समाजसेवी तथा संगठन भी शामिल हैं। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की यह पदयात्रा मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से को कवर करती हुई निकलेगी। यात्रा के आरंभ के साथ ही बागेश्वर धाम के विरोधियों ने भी सामने आकर पद यात्रा को नाजायज तथा गलत बताना आरंभ कर दिया है।
#Chhatarpur : सनातन हिंदू एकता पद यात्रा पर सवाल उठाने वालों को धीरेंद्र शास्त्री ने ये क्या कह दिया!
हिंदुओं को एकजुट करने के लिए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिंदू एकता पद यात्रा पर निकल चुके हैं। वहीं, पद यात्रा पर सवाल उठाने वालों को धीरेंद्र… pic.twitter.com/XnCgPTmmDV
— MP First (@MPfirstofficial) November 22, 2024
पदयात्रा को देश के लिए बताया जरूरी
अपने विरोधियों द्वारा पदयात्रा का विरोध किए जाने पर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह पदयात्रा पूरी तरह उपयुक्त, सही और जायज है। इससे देश के हिंदू समाज को एक करने में सहायता मिलेगी। इस यात्रा के माध्यम से हम उन लोगों तक पहुंच पाएंगे जो हम तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। अपनी इस यात्रा (Sanatan Hindu Padyatra) के जरिए बागेश्वर धाम प्रमुख सनातन धर्म में मौजूद जात-पात तथा अन्य सभी तरह के भेदभावों को दूर करने का प्रयास करेंगे।
देश के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं यात्रा में
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के साथ हजारों लोगों की भीड़ पदयात्रा में चल रही है। उनकी इस यात्रा में भाग लेने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं। पद यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की जा रही है और यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत कर उनके लिए आहार आदि की व्यवस्था की जा रही है। मुस्लिम समाज भी सनातन एकता यात्रा का स्वागत करने में शामिल है। अपनी इस पद यात्रा (Sanatan Hindu Padyatra) में बाबा आज लोगों को सात वचनों की शपथ दिलाएंगे।
किन्नर समुदाय ने किया सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का स्वागत
छतरपुर का किन्नर समाज बाबा के हिन्दू राष्ट्र और यात्रा के समर्थन में है और बाबा की छतरपुर शहर में पहुंचने वाली यात्रा के स्वागत और तैयारियों में जुटा हुआ है। यहां किन्नर समाज की गुरु/बॉस नीतू किन्नर और उनके साथियों ने बताया कि वह बाबा के बयान और उनके हिन्दू राष्ट्र के समर्थन में हैं, उनके साथ हैं। वह हिन्दू राष्ट्र का समर्थन करते हैं और बाकायदा उन्होंने बाबा की यात्रा उसमें शामिल होने वाले लोगों के स्वागत सत्कार के लिए स्टाल लगाया है। यहां पर वह पांच क्विंटल सेब फल, बीहिं (पेरू) और संतरे/मौसम्मी रखे हुए हैं।
#Chhatarpur : -किन्नर समाज हिंदू राष्ट्र के समर्थन में आकर कर रहा बागेश्वर बाबा की यात्रा का स्वागत
बागेश्वर धाम सिद्ध पीठ से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा के लिए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा का आज दूसरा दिन है। छतरपुर का किन्नर समाज बाबा के… pic.twitter.com/yZrwu0UXta
— MP First (@MPfirstofficial) November 22, 2024
उन्होंने कहा कि हम अपने श्रद्धा भाव से अपने खर्चे पर किन्नर समाज के लोगों के द्वारा यह सब कर रहे हैं और हमसे इस यात्रा के दौरान ओरछा तक जो भी बन पड़ेगा, करते रहेंगे। किन्नरों ने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अच्छे उद्देश्य को लेकर यात्रा शुरू की गई है। साथ ही कहा कि हम सभी किन्नर साथी समाज सिद्धपीठ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी को सनातन हिन्दू एकता यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
यह भी पढ़ें: