मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sanatan Hindu Padyatra: पद यात्रा पर सवाल उठाने वालों को धीरेन्द्र शास्त्री का करारा जवाब, देश भर से आ रहे हैं लोग

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के साथ हजारों लोगों की भीड़ पदयात्रा में चल रही है। उनकी इस यात्रा में भाग लेने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं।
10:58 AM Nov 22, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Sanatan Hindu Padyatra: छतरपुर। देश के हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा गुरुवार से आरंभ हो चुकी है। उनके साथ इस पदयात्रा में अनेकों संत, समाजसेवी तथा संगठन भी शामिल हैं। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की यह पदयात्रा मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से को कवर करती हुई निकलेगी। यात्रा के आरंभ के साथ ही बागेश्वर धाम के विरोधियों ने भी सामने आकर पद यात्रा को नाजायज तथा गलत बताना आरंभ कर दिया है।

पदयात्रा को देश के लिए बताया जरूरी

अपने विरोधियों द्वारा पदयात्रा का विरोध किए जाने पर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह पदयात्रा पूरी तरह उपयुक्त, सही और जायज है। इससे देश के हिंदू समाज को एक करने में सहायता मिलेगी। इस यात्रा के माध्यम से हम उन लोगों तक पहुंच पाएंगे जो हम तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। अपनी इस यात्रा (Sanatan Hindu Padyatra) के जरिए बागेश्वर धाम प्रमुख सनातन धर्म में मौजूद जात-पात तथा अन्य सभी तरह के भेदभावों को दूर करने का प्रयास करेंगे।

देश के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं यात्रा में

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के साथ हजारों लोगों की भीड़ पदयात्रा में चल रही है। उनकी इस यात्रा में भाग लेने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं। पद यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की जा रही है और यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत कर उनके लिए आहार आदि की व्यवस्था की जा रही है। मुस्लिम समाज भी सनातन एकता यात्रा का स्वागत करने में शामिल है। अपनी इस पद यात्रा (Sanatan Hindu Padyatra) में बाबा आज लोगों को सात वचनों की शपथ दिलाएंगे।

किन्नर समुदाय ने किया सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का स्वागत

छतरपुर का किन्नर समाज बाबा के हिन्दू राष्ट्र और यात्रा के समर्थन में है और बाबा की छतरपुर शहर में पहुंचने वाली यात्रा के स्वागत और तैयारियों में जुटा हुआ है। यहां किन्नर समाज की गुरु/बॉस नीतू किन्नर और उनके साथियों ने बताया कि वह बाबा के बयान और उनके हिन्दू राष्ट्र के समर्थन में हैं, उनके साथ हैं। वह हिन्दू राष्ट्र का समर्थन करते हैं और बाकायदा उन्होंने बाबा की यात्रा उसमें शामिल होने वाले लोगों के स्वागत सत्कार के लिए स्टाल लगाया है। यहां पर वह पांच क्विंटल सेब फल, बीहिं (पेरू) और संतरे/मौसम्मी रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि हम अपने श्रद्धा भाव से अपने खर्चे पर किन्नर समाज के लोगों के द्वारा यह सब कर रहे हैं और हमसे इस यात्रा के दौरान ओरछा तक जो भी बन पड़ेगा, करते रहेंगे। किन्नरों ने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अच्छे उद्देश्य को लेकर यात्रा शुरू की गई है। साथ ही कहा कि हम सभी किन्नर साथी समाज सिद्धपीठ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी को सनातन हिन्दू एकता यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

यह भी पढ़ें:

Bageshwar Dham News: बालाजी की पूजा के साथ पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पैदल यात्रा शुरू, मस्जिदों पर दे दिया बड़ा बयान

Bageshwar Dham Diwali: बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान, बोले- हमारा उद्देश्य हिंदू-मुस्लिम करना नहीं, कोई हमारे धर्म का विरोध करेगा तो…

Bageshwar Dham Chhatarpur: मंदिरों को वक्फ बोर्ड के अधीन करके षडयंत्र और प्रपंचियों पर लगे रोक, सनातन बोर्ड की हो स्थापना- बाबा बागेश्वर

Tags :
Bageshwar DhamBageshwar Dham NewsBageshwar Dham YatraChhatarpur NewsDhirendra ShastriMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newssanatan hindu padyatraएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article