मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bageshwar Dham Sarkar: बांग्लादेश को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कह दी बड़ी बात, वीडियो तेजी से हुआ वायरल!

Bageshwar Dham Sarkar: छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर बांग्लादेश को लेकर बयान दिया है। एक भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू एक हो गए...
03:51 PM Aug 11, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Bageshwar Dham Sarkar: छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर बांग्लादेश को लेकर बयान दिया है। एक भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू एक हो गए हैं। पहले भी हमने वीडियो जारी कर कहा था। भगवान ने कृपा कर दी और बांग्लादेश के ढाका में हिंदू एक हो गए और सड़कों पर जय श्री राम के नारे लगाए। इससे पता चलता है कि हिंदू जागा है देर से ही सही पर जाग रहा है। इसके अलावा मीडिया ने जब बागेश्वर बाबा से हरियाणा के स्कूलों में गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद बोलने के फैसले पर सवाल किया तो शास्त्री ने हरियाणा सरकार के फैसले का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री उनके बहुत लाडले हैं, उन्होंने जो भी निर्णय लिया उचित लिया है और ऐसा होना ही चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए फिर से वीडियो जारी कर कहा कि वह एकता बनाए रखें। अगर किसी भी हिंदू परिवार पर अत्याचार हो तो वह लोग एकता का परिचय देकर उन धर्म विरोधियों का मुंह तोड़ जवाब दें। बता दें बागेश्वर बाबा छतरपुर जिले के बमीठा में बीती रात श्रीमद् भागवत कथा आयोजन में शामिल होने गए थे, जहां पर उन्होंने यह बयान दिया।

13 दिन बाद विदेश से लौटे:

बता दें कि बागेश्वर सरकार कथा के लिए फिजी गए थे। इसके बाद वे वहीं से ऑकलैण्ड पहुंच गए। विदेश की धरती से ही उन्होंने बांग्लादेश में हुए प्रदर्शन पर सरकार को घेरते हुए एक वीडियो जारी किया था। करीब 13 दिन बाद वे विदेश यात्रा के बाद अपने गृह जिले छतरपुर पहुंचे। 9 अगस्त को वे गृह जिले पहुंचे और भूमि को प्रणाम करते हुए बोले कि देख लिया जग सार सबसे अच्छा वतन हमारा। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त से वे बागेश्वर धाम पर दिव्य दरबार लगाएंगे। इसमें लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उन्हें बालाजी सरकार की कृपा से समाधान बताएंगे।

दिव्य दरबार के बारे में जानें:

बता दें कि बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी फेमस हो गया है। उनके दरबार में लाखों लोग पहुंचते हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमान जी के परम भक्त हैं। वे लोगों को भी उनकी पूजा करने के लिए प्रेरित करते हैं। कहते हैं कि हनुमान जी की उन्हें सिध्दि प्राप्त है, जिससे वे लोगों की समस्या बता देते हैं। दिव्य दरबार में पहुंचे लोगों को अपने पर्चे का इंतजार रहता है।

बागेश्वर बाबा किसी भी व्यक्ति का नाम, पता सहित कई जानकारी पहले से उस पर्चे में लिख लेते हैं और वह इंसान भी वहां मौजूद रहता है। उस व्यक्ति के बारे में उन्हें पहले से ही पता चल जाता है कि वह किस कारण उनके पास आया है। भक्त हनुमान जी से क्या चाहता है वहीं उस पर्चे में पहले से लिखा हुआ रहता है। यही चमत्कार लोगों को बागेश्वर धाम की ओर खींचकर ले जाता है।

यह भी पढ़ें: Sawan Kalashtami 2024: सावन महीने में इस दिन मनाई जाएगी कालाष्टमी, जानें क्यों होता है इस दिन भैरव बाबा का पूजन

यह भी पढ़ें: Festivals in August 2024: अगस्त महीने में पड़ेंगे हरियाली तीज, रक्षा बंधन से लेकर जन्माष्टमी तक, देखें पूरी लिस्ट

Tags :
Baba Bageshwar dhamBageshwar Balaji DhamBageshwar Dham Divya DarbarBageshwar Dham Newsbageshwar dham sarkarBundelkhand NewsChhatarpur Newschhatarpur news in hindiDheerendra ShastriDheerendra Shastri divya darwarDhirendra Krishna Shastridhirendra shashtridhirendra shashtri On bangladeshDhirendra Shastri NewsHindu Unity In BangladeshMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitics newsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article