सनातन से जुड़े रहने के लिए बागेश्वर सरकार आदिवासियों को करेंगे जागरुक
खजुराहो। बागेश्वर धाम में रविवार को विशाल आदिवासी जन जागृति सम्मेलन आयोजित होना हैं। इसमें बागेश्वर बाबा पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश भर के आदिवासियों से संवाद करेंगे। इस सम्मेलन में हजारों की तादाद में आदिवासियों को आमंत्रित किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य देशभर में काम कर रही धर्म परिवर्तन गैंग आदिवासियों को टारगेट करती है। इसलिए देशभर के आदिवासियों को बुलाकर उन्हें सनातन के प्रति जागरूक करने का प्रयास शुरू किया जा रहा है।
बागेश्वर बाबा करेंगे आदिवासियों को जागृत
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि रविवार को देशभर के आदिवासियों को बागेश्वर धाम बुलाया है। सभी वनवासी भाइयों से संवाद कर उन्हें अपने आदि धर्म सनातन से जुड़े रहने की प्रेरणा देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अपने संदेश में कहा की भोले-भाले आदिवासी भाइयों को धर्म परिवर्तन करने वाली गैंग लालच देकर अपनी और आकर्षित करती है। धीरे-धीरे उनका धर्म नष्ट करने का प्रयास करती है। ऐसे में हमें आदिवासी भाइयों को सचेत करना है। सभी हिंदुओं को जात-पात की खाई से बाहर निकालकर एकजुट करने का जो संकल्प लिया गया, उसी के तहत यह कार्य किया जा रहा है।
सनातन से जुड़े रहने के लिए प्रेरित
बागेश्वर बाबा ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात सहित देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाली आदिवासी परिवारों को इस सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह किया गया है। साथ ही शास्त्री बोले हमारे भोले भाले आदिवासी भाई धर्म परिवर्तन करने वाली गैंग के जंगल में फंस जाते हैं और वह अपने सनातन धर्म से दूर हो जाते हैं। उन्हें यह पीड़ा लगातार सता रही थी। इसी उद्देश्य से वह सभी आदिवासी भाइयों से संवाद कर उन्हें जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि वे अपने यहां हनुमान चालीसा का पाठ करें एवं वे अपने गांव में एक मंडली बनाकर धर्म से जुड़े रहने के लिए कार्य करें।
(खजुराहो से गौरव मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP CM Helpline: ब्लैकमेल करने के लिए सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई 40 शिकायतें, हुआ गिरफ्तार