Bageshwar Dham Controversy बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी देने का आरोप, केस दर्ज

Baba Bageshwar Dham Controversy छतरपुर। बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग का एक औऱ कारनामा सामने आया है। शालिग्राम गर्ग ने जीतू तिवारी नाम के युवक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी दी है। गर्ग ने जीतू...
bageshwar dham controversy बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी देने का आरोप  केस दर्ज

Baba Bageshwar Dham Controversy छतरपुर। बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग का एक औऱ कारनामा सामने आया है। शालिग्राम गर्ग ने जीतू तिवारी नाम के युवक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी दी है। गर्ग ने जीतू तिवारी को कहा है कि 72 घंटे में अस्तित्व खत्म कर देंगे। शालिग्राम गर्ग की धमकी के बाद से जीतू तिवारी एवं उसका परिवार सहमा हुआ है। जीतू तिवारी ने बमीठा थाने में शिकायत दर्ज कराई  है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला जीतू तिवारी और धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। है। शुक्रवार को  शालिग्राम गर्ग छतरपुर के गढ़ा गांव में करीब 50 सेवादारों के साथ पहुंचे । गांव में पहुंचते ही गर्ग ने जीतू तिवारी के परिवार पर लाठियों से हमला बोल दिया। इस हमले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों पक्ष के लोग वाद- विवाद और गाली गलौच करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिक रहा है कि बागेश्वर धाम के मंहत की कार पर उनके छोटे भाई शालिग्राम गर्ग सवार हैं। साथ ही सेवादार पीला चोला पहनकर बाइक पर डंडे लेकर पहुंचे हुए थे। बता दें कि जीतू तिवारी शालिग्राम गर्ग का बेहद खास दोस्त रहा हैं लेकिन अभी कुछ दिन पहले दोनों के बीच हुआ है.। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया है

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस पूरे मामले पर एमपी की बमीठा पुलिस ने जीतू तिवारी की शिकायत पर शालिग्राम गर्ग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  शालिग्राम गर्ग के अलावा 2 अन्य लोगों के खिलाफ बमीठा थाने में नामजद मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है। उधर पुलिस का कहना है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर सेवादार जीतू तिवारी के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े : Congress Leader Press Conference: आशा सिंह राजपूत का आरोप- विदिशा शराब कांड में मेरे परिवार को फंसाने की हो रही कोशिश

यह भी पढ़े : Ex Soldier Dies On Stage: मां तुझे सलाम गीत पर परफॉर्म करते वक्त थमीं पूर्व सैनिक की सांसें, लोग अभिनय समझ बजाते रहे तालियां

Tags :

.