Baitul News: बैतूल कलेक्टर की दरियादिली! दिव्यांग की अर्जी सुन कष्ट दूर किया, सरकारी व्हीकल से घर भी भेजा
Baitul News: बैतूल। प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन की योजना पहुंचाने की मंशा सचमुच में साकार होती हुई नजर आ रही है। ऐसा ही एक नजारा बैतूल जिला मुख्यालय के कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट का है। जहां दोनों पैरों से दिव्यांग व्यक्ति को जमीन पर घसीट कर कलेक्टर परिसर से बाहर जाते देख वहां से गुजर रहे बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने अपने वाहन को ड्राइवर से रुकवा लिया।
कलेक्टर ने पूछी दिव्यांग की परेशानी, लगे हाथ दूर भी कर दी समस्या
बैतूल कलेक्टर वाहन से नीचे उतरकर सीधे उस दिव्यांग के पास पहुंचे और सहजता से उससे बात कर यहां आने का कारण पूछने लगे। दिव्यांग ने बतलाया कि उसका नाम रामचरण है एवं वह मुलताई ब्लाक के हेटी खापा गांव का रहने वाला है। उसे शासन की योजना के अंतर्गत 3 वर्ष पूर्व एक बैटरी वाली ट्राय सायकल मिली थी जिसकी बैटरी अब पूरी तरह खराब हो चुकी है, साथ ही एक पहिया भी खराब हो गया है। इस गाड़ी की पूरी तरह मरम्मत में तकरीबन 12 हजार का खर्च आ रहा है।
आर्थिक रूप से कमजोर रामचरण शासन स्तर से मदद मिलने की आश में गांव से बस में बैठ कर जिला मुख्यालय आया और बस स्टेंड से एक भले आदमी ने उसे अपने वाहन में बिठाकर यहां लाकर छोड़ा है। रामचायन क्लेक्ट्रेट में स्थित सामाजिक न्याय विभाग में मदद के लिए अधिकारी से मिला लेकिन नियमानुसार आगामी दो वर्ष बाद उसकी ट्रायसायकाल के रिप्लेस होने की बात पता चली तो वह हताश होकर वापस अपने गांव जा रहा था।
रेड क्रास की मदद से दिलवाया 12 हजार का चेक
जब वह वापस लौट रहा था तभी कलेक्टर साहब की गाड़ी गेट पर अचानक आकर रुकी और कलेक्टर गाड़ी से उतर कर उसके पास पहुंचे और उसकी पूरी व्यथा सुनकर उन्होंने तत्काल अपने अधीनस्थ अधिकारी को मौके पर बुलवाया। कलेक्टर ने दिव्यांग के खाने-पीने की व्यवस्था करवा कर दिव्यांग रामचरण को रेड क्रास की मदद से 12 हजार का चेक देकर अपनी ट्राय सायकल ठीक करवाने के लिए कहा। इतना करने के बाद कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने उस दिव्यांग को शासकीय वाहन से उसके गांव तक छोड़ने के लिए भेजा ताकि वह गांव जाने के लिए परेशान न हो सके।
यह भी पढ़ें:
MP Weather Update: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश से इस दिन तक राहत, इन जिलों में अलर्ट