Baitul News: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
Baitul News: बैतूल। देश की सर्वोच्च अदालत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी भीमसेना के संयोजक पंकज अतुलकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शाम को आरोपी को न्यायालय पेश किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट के जज से नाराज था आरोपी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैतूल निवासी भीमसेना के प्रदेश संयोजक पंकज अतुलकर ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी थी। पंकज ने अपने फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एससी, एसटी तबके के लिए आरक्षण को लेकर दिए गए फैसले का विरोध जताते हुए एक पोस्ट शेयर करते हुए सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश को मारने की धमकी दी।
सोशल मीडिया पर खुलेआम दी हत्या की धमकी
पोस्ट में लिखा गया कि मुझे मौका मिला तो सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जिन्होंने अनुसूचित जनजाति के लोगों को गुलाम बनाने का फैसला सुनाया है और संविधान का उल्लंघन किया, ऐसे मानसिकता वाले सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश को मार दूंगा। इस पोस्ट के बाद भुवनेश्वर गावंडे ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।
शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लेकर सीजीआई को धमकी देने वाले युवक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया। गंज थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि धमकी देने वाले आरोपी को मंगलवार सुबह 11 बजे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों को भड़काने संबंधी पोस्ट सोशल मीडिया फ़ेसबुक पर पोस्ट की गई जिस पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 283/24 धारा 196(1)351(3) BNS 66 IT ACT का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को शाम के समय न्यायालय पेश किया गया।
यह भी पढ़ें:
Baitul Crime News: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को सोशल मीडिया पर दी जान से मारने की धमकी, मचा हडकंप