Burhanpur Dharm Parivartan: पैसे और नौकरी का लालच देकर करवा रहे थे धर्म परिवर्तन, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई FIR
Burhanpur Dharm Parivartan: बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में बुरहानपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य नेपानगर क्षेत्र में ग्राम पंचायत घाघरला के डालमहू गांव से धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार देर रात नावरा पुलिस चौकी पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गरीब आदिवासियों को पैसे और नौकरी का लालच देकर ईसाई मिशनरी द्वारा धर्म परिवर्तन करने का प्रयास किया जा रहा है।
बीमार महिला के इलाज के नाम पर हो रहा था धर्म परिवर्तन
नेपानगर पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ धारा 3/5 मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है, साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बजरंग दल के कार्यकर्ता गणेश राठौड़ ने बताया कि गरीब और मजबूर लाचार आदिवासियों को पैसे और बेहतर शिक्षा सहित पक्के घर का लालच देकर तीन दिन से धर्म परिवर्तन (Burhanpur Dharm Parivartan) का प्रयास किया जा रहा था। डालमहु गांव में कुछ लोगों द्वारा एक बीमार महिला को इलाज के नाम पर परिवार के सदस्यों को झांसे में लेकर ईसाई धर्म में लाने की कोशिश की गई, लेकिन ईसाई मिशनरी की यह कोशिश नाकाम हो गई।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा ईसाई मिशनरियों को
ईसाई मिशनरी के इस कृत्य की जानकारी जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो वे वहां पहुंचे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को देखकर सभी लोग घरों से निकलकर भागने लगे। इन लोगों में से एक महिला और एक पुरुष को पकड़ लिया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना के बाद बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंच कर ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, होगी जांच
नेपानगर टीआई ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि नेपानगर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर डालमहू निवासी रामा बारेला और हैदरपुर निवासी बलिराम बारेला सहित अनीता बलिराम के खिलाफ धारा 3/5 मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला (Burhanpur Dharm Parivartan) दर्ज किया है। अब इस मामले में आगे जांच-पड़ताल कर उचित विधिक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश बनेगा आईटी और साइंस का नया हब, देश की टेक्नोलॉजी में MP दे रहा महत्वपूर्ण योगदान- CM