Balaghat Army News: सीआरपीएफ की गाड़ी पलटने से एक जवान की मौत और छह घायल

Balaghat Army News: बालाघाट। जिले के बिरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्राटोला गांव के पास रविवार सुबह करीब छह बजे सीआरपीएफ के जवानों का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई। जबकि,...
balaghat army news  सीआरपीएफ की गाड़ी पलटने से एक जवान की मौत और छह घायल

Balaghat Army News: बालाघाट। जिले के बिरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्राटोला गांव के पास रविवार सुबह करीब छह बजे सीआरपीएफ के जवानों का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई। जबकि, चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को गोंदिया रेफर किया गया। जानकारी के मुताबिक, सभी जवान नक्सल प्रभावित इलाके मछुरदा में पदस्थ थे। जवान इलाके में सर्चिंग के लिए निकले थे।

कुदान गांव के पास दुर्घटना

बता दें कि बिरसा सीआरपीएफ 7 बीएनडी कंपनी मछुरदा एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना हुई थी, जिनका वाहन पाथरी से सुंदरवाही के बीच कुदान गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन निजी बताया जा रहा है। घायल जवानों में एएसआई यदुनंदन, निरीक्षक उमेश, एएसआई बिरजू, आरक्षक राकेश शामिल हैं। इन्हें प्राइवेट एंबुलेंस के जरिए गोंदिया रेफर किया गया।

एक जवान की मौत

हादसे में 22 साल के कांस्टेबल तारकेश्वर टी की मौके पर ही मौत हो गई। वे छत्तीसगढ़ के धमतरी के रहने वाले थे। तारकेश्वर का पार्थिव शरीर सीएचसी बिरसा में सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद जवान का शव उनके गांव पहुंचाया जाएगा। जवान को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। हादसे पर कई लोगों ने दुख जताया है। फिलहाल, घायल हुए जवानों का इलाज जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Nayab Singh Saini: हरियाणा में 17 अक्टूबर को शपथ लेगी नई सरकार, नायब सिंह सैनी फिर बनेंगे मुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें: सूरत में जनभागीदारी से जल संचय महाभियान, पानी बचाने की इस मुहिम में MP के CM मोहन यादव भी करेंगे शिरकत, जानिए इसका उद्देश्य

Tags :

.