मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Balaghat City News: 50 लाख रुपए की कीमत के 2000 क्विंटल चावल जप्त

जिला प्रशासन की टीम ने राईस मिल में जांच कार्यवाही करते हुए दो हजार क्विंटल चावल बरामद किया है।
08:57 AM Dec 16, 2024 IST | Ashok Giri

Balaghat City News: बालाघाट। अरसे बाद एक बार फिर जिला प्रशासन की टीम ने राईस मिल में जांच कार्यवाही करते हुए दो हजार क्विंटल चावल बरामद किया है। इसकी मार्केट कीमत लगभग 50 लाख रूपये है। जप्त किया गया चावल एक राईस मिलर द्वारा यूपी-बिहार से मंगवाया गया था। इससे स्पष्ट जाहिर हो रहा है कि जिले में चावल की कालाबाजारी बरकरार है।

राइस मिलों की जांच में मिला 2000 क्विंटल चावल

दरअसल, बालाघाट नगर से लगे क्षेत्रों में रात को कलेक्टर मृणाल मीना के आदेश पर दो राइस मिलों की जांच की गई। जांच के लिए एसडीएम वारासिवनी आरआर पांडे द्वारा दल गठित कर जांच प्रारम्भ की गई। खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुनील किरार ने बताया कि कार्यवाही रात 10 बजे से देर रात 1 बजे तक चलती रही। सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही लालबर्रा तहसील के बहराई स्थित श्लोक राइस मिल की जांच की गयी। जांच के दौरान यूपी व बिहार से मंगाया गया लगभग 2000 क्विंटल चावल रखा पाया गया।

मिल मालिक ने चावल के बिल भी दिखाई

मौके पर उक्त चावल के सैम्पलों की जांच नागरिक आपूर्ति निगम के अनुबंधित गुणवत्ता निरीक्षक कुलदीप शरणागत द्वारा करने पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Balaghat City News) के चावल में पाया जाने वाला फोर्टिफाइड राइस कर्नल (एफआरके) पाया गया। मौके पर मिल संचालक संजय छुटवानी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा उक्त चावल ट्रेडिंग के लिये मंगाया गया है जिसके बिल उनके पास है।

जांच टीम ने चावल किए जप्त

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनिल किरार ने बताया कि विस्तृत जांच करने पर पाया गया कि राइस मिल संचालक द्वारा धान मिलिंग हेतु इस वर्ष नागरिक आपूर्ति निगम से 213 लॉट का अनुबंध किया गया है। इसमें मिलर द्वारा 13 लॉट का उठाव कर, 2 लॉट का चावल नागरिक आपूर्ति निगम को जमा किया गया है। मौके लगभग 2000 क्विंटल चावल जप्त कर आगामी आदेश तक मिल संचालक की सुपुर्दगी में दिया गया। मौके पर पंचनामा एवं मिल संचालक के कथन दर्ज कर प्रकरण (Balaghat City News) तैयार किया गया।

जांच दल द्वारा इसी कड़ी में सौरभ राइस मिल गर्रा की भी जांच की गई जिसमें मिल यूनिट बन्द पाई गई। मिल परिसर में बारदानों की गठानों का ट्रक बस खड़ा पाया गया। कार्यवाही एसडीएम पांडे द्वारा गठित टीम में नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील किरार, राजस्व निरीक्षक राजेश चंदेल, पटवारी पवन रावत, पवन पटले और अंशुल राहंगडाले मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें:

Appointment Board President: बीजेपी ने निर्वाचित किए नए मंडल अध्यक्ष, MP First पर देखें लिस्ट

Cat Show Competition: बिल्लियों के अनोखे शो में पहुंची 300 बिल्लियां, कई ब्रीड की कीमत 5 लाख तक, भोपाल में यह चौथा कैट शो

MP Mausam News: एमपी में चलेगी शीतलहर, 2 डिग्री तक पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान

Tags :
balaghat city newsbalaghat local newsBalaghat NewsBhartiya Khad nigamcollector mrinal meenafortified riceMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNagrik Apurti NigamRice blackmarketingएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article