मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Balaghat Crime News: मुर्गी के लिए भाई ने बहन के गले पर चला दी कुल्हाड़ी, हुई मौत

Balaghat Crime News: बालाघाट के चांगोटोला थाना से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां एक मुर्गी को लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया और वह मुर्गी बहन की हत्या की वहज बन गई।
10:10 PM Jan 22, 2025 IST | Pushpendra

Balaghat Crime News: बालाघाट। जिले के चांगोटोला थाना से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां एक मुर्गी को लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया और वह मुर्गी बहन की हत्या की वहज बन गई। मुर्गी के खातिर भाई ने अपनी ही बहन का गला काटकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। पुलिस की माने तो मृतिका फुलवन बाई पति नंदकिशोर उयके उम्र 34 वर्ष मोहगांव निवासी है। उसकी हत्या उसके भाई आरोपी दिलीप पंद्रे उम्र 40 वर्ष मोहगांव निवासी ने शराब के नशे में मुर्गी को लेकर हत्या कर मौके से फरार हो गया।

शराब के नशे मे विवाद

जानकारी के अनुसार, फुलवन बाई की शादी के बाद वह अपने मां के ही घर अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती थी। क्योंकि, उसके माता-पिता की देखभाल करने वाला कोई नहीं था। वहीं, उसका बड़े पिता का पुत्र दिलीप पन्द्रे की शादी के बाद शराब के कारण पत्नि छोड गई। उसके साथ एक पुत्र रहता हैं। वहीं, फुलवन बाई और दिलीप एक ही छत के नीचे अगल-अगल कमरे में रहते थे। घटना रात्रि करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी दिलीप पंन्द्रे शराब के नशे में शाम को घर आया था। घर में मुर्गी पालन का व्यवसाय था। उस शाम को बहन की मुर्गी दिलीप के दरवाजे के तरफ रखी टोकरी को पलटा दिया। जिसके बाद से फुलवन और दिलीप में विवाद शुरू हो गया।

मुर्गी बनी हत्या का कारण

जहां परिजनों के द्वारा भी समझाइश दी गई पर आवेश में आकर दिलीप ने घर में रखी कुल्हाड़ी से फुलवन बाई के गर्दन पर वार कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे आनन-फानन में 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन फुलवन बाई नेे रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतिका के घर पुलिस डॉग स्टॉट एवं एसटीएफ टीम के साथ पहुंची और जांच कर रही है। वहीं, दिलीप पन्द्रे मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

(बालाघाट से अशोक गिरी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Pradeep Mishra Love Jihad: लव जिहाद पर प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, बोले- गलत व्यक्ति के चक्कर में फंसे तो फ्रिज में मिलेंगे टुकड़े

ये भी पढ़ें: Indore Crime News: डॉक्टर को अंतरराष्ट्रीय कॉल से मिल रही धमकियां, गंदे मैसेज, मुंबई ब्लास्ट में होने की कही बात!

Tags :
Balaghat Crime News:Balaghat Newsbrother murdered his sisterbrother used an axe on his sisterChangotola police stationCrime NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMurder for a henTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article