Balaghat Naxal: बालाघाट में नक्सलियों का खौफनाक खेल, बकरामुंडी में बैनर लगाकर दिखाई दहशत
Balaghat Naxal Attack बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट में नक्सली एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। ताजा मामले में नक्सलियों ने नक्सल प्रभावित लांजी क्षेत्र के बकरामुंडी के पास पेड़ पर बैनर और पोस्टर (Naxalite banners in Bakramundi) लगा कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। बांधे गए बैनर में नक्सलियों ने 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने की बात कही है। इस बैनर में जीआरबी डिवीजन कमेटी द्वारा बैनर बांधे जाने की जानकारी दी गई है।
बालाघाट में नक्सलियों की साजिश?
क्षेत्र में नक्सली बैनर लगाए जाने की जानकारी मिलते ही लांजी पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी गई है। पुलिस ने बैनर उतारकर अपने कब्जे में लिया है। हैरानी की बात यह है कि क्षेत्र में नक्सली मूवमेंट लगातार जारी है। किसी न किसी तरह से नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। अब नक्सली जंगली इलाकों को छोड़कर (Balaghat Naxal Attack) तहसील क्षेत्र के आसपास चहलकदमी कर रहे हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से बिल्कुल भी ठीक नहीं है। यही वजह है कि नक्सलियों की मौजूदगी से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।
अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज
बता दें कि ग्राम बकरामुंडी लांजी तहसील से लगा हुआ है और 24 घंटे इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में लांजी-सालेटेकरी मार्ग पर बकरामुंडी ग्राम में नक्सलियों के द्वारा बैनर लगाए जाने से लोग डर का साए में जीने को मजबूर हैं। लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है। वहीं, इस पूरे मामले में लांजी पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
क्या है पीएलजीए सप्ताह?
बता दें कि, नक्सलियों के द्वारा हर साल 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाया जाता है। पीएलजीए का अर्थ है, पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (Peoples Liberation Guerrilla Army)। PLGA सप्ताह के दौरान संगठन को सुचारू रूप से चलाने एवं आगामी रणनीति पर योजना तैयार की जाती है। इसमें नक्सलियों की भर्ती और प्रचार प्रसार कर नक्सल विचारधारा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। इसके अलावा पूरे साल भर का लेखा जोखा तैयार किया जाता है। इस दौरान नक्सली अपने मारे गए पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के साथियों को भी याद करते हैं।
साल 2000 में PLGA संगठन की स्थापना
गौर रहे कि, साल 2000 में नक्सलियों के द्वारा पीएलजीए संगठन की स्थापना की गई थी। इस संगठन में सेंट्रल कमेटी के सदस्य और कुख्यात नक्सली शामिल होते हैं। इस दौरान नक्सली बैनर पोस्टर लगाकर इस तरह से इस सप्ताह को मनाने की अपील करते हैं। हालांकि नक्सलियों के बैनर पोस्टर लगाए जाने के बाद बालाघाट पुलिस तेज गति से सर्चिंग अभियान में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों के किसी भी नापाक मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Jabalpur Love Jihad: अब जबलपुर में लव जिहाद, हुसैन ने राहुल बन युवती की लूटी अस्मत, शादी के नाम पर दिया धोखा
ये भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi Gang से जुड़े तीन बदमाश गिरफ्तार, शराब का ट्रक लूटने की फिराक में थे