मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bandhavgarh Elephants Death: रुक नहीं रहा हाथियों की मौत का सिलसिला, 10 मौतों के बाद बच्चे की भी गई जान

Bandhavgarh Elephants Death: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दस हाथियों की मौत के बाद अब एक 6 महीने के हाथी के बच्चे ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
03:33 PM Nov 10, 2024 IST | Brijesh Shrivastava

Bandhavgarh Elephants Death: बांधवगढ़। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दम तोड़ते हाथियों ने प्रदेश से लेकर देश तक के वन अमले को हिलाकर रख दिया है। अब वन अधिकारियों और पर्यावरण प्रेमियों को जीवों की हो रही मौत से चिंता सताने लगी है। अब एक बार फिर से पार्क से दुखी करने वाली न्यूज सामने आ रही है। यहां पर पहले ही दस हाथियों (Bandhavgarh Elephants Death) की एक-एक करके मौत हो गई थी। अब एक हाथी के बच्चे ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे सभी बांधवगढ़ प्रबंधन में शोक की लहर दौड़ गई और उन्हें अन्य जीवों की भी चिंता सताने लगी।

इलाज के दौरान बच्चे की मौत

बता दें कि बीते चार दिन पहले पनपथा से हाथी के बच्चे का रेस्क्यू किया गया था। यह बच्चा करीब 6 माह का बताया जा रहा है। बांधवगढ़ प्रबंधन के मुताबिक, यह बच्चा अपने झुंड से बिछड़ गया था और अन्य हाथियों की भांति वह भी बीमार (Bandhavgarh Elephants Death) हो गया था। इसे बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू किया था। डॉक्टरों की टीम लगातार ट्रीटमेंट में लगी हुई थी। लेकिन, सेहत ज्यादा खराब होने के चलते और जंगली हाथी का बच्चा छोटा होने के कारण वह खड़ा नहीं पाया। आज उसकी मौत हो गई, जिसे पार्क प्रबंधन के द्वारा अब दफना दिया गया।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: दुकान के गेट पर जुआ खेलने, गाली-गलौच करने से रोका तो दुकान में की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

Indore Property Fraud: नकली कागज बना करोड़ों की जमीन महज 30 लाख में बेची, ऐसे हुआ खुलासा

Tags :
Bandhavgarh Elephants DeathBandhavgarh NewsBandhavgarh Tiger ReserveElephant calf dies due to illnessElephant calf dies in BandhavgarhMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews Updatetoday's latest newsTrending NewsUmaria Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article