Bandhavgarh Elephants Death: क्या है हाथियों की मौत की असली वजह, बनी असमंजस की स्थिति?
Bandhavgarh Elephants Death: उमरिया। बांधवगढ़ में जंगली हाथियों की मौत ने नया मोड़ ले लिया है। ग्रामीणों से लेकर जानकार और कृषि विभाग के अधिकारियों ने कोदों खाने से हाथियों की मौत को लेकर संशय व्यक्त किया। जबकि, इस अलग-अलग राय होने के बाद से जांच रिपोर्ट सहित बांधवगढ़ प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कृषि विभाग और पशु चिकित्सा विभाग ने जंगली हाथियों की मौत पर अपने-अपने बयान दिए। इस पर बांधवगढ़ नेशनल पार्क में हलचल मच गई।
क्या है मौत की असली वजह?
मामला मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुई 11 जंगली हाथियों की मौत का है। इनकी मौत को लेकर हर रोज बयान सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में कृषि विभाग और पशु चिकित्सा विभाग (Bandhavgarh Elephants Death) ने अपने बयान जारी किए। अगर किसानों की बात करें तो उनका मानना है कि कोदों खाने से जब इंसान और मवेशी नहीं मरते तो बुद्धिमान हाथी कभी नहीं मर सकता है। इस बात को लेकर अब मौत पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है। मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई।
असमंजस की बनी है स्थिति
वहीं, कृषि विभाग ने बताया है कि अगर कोदों फसल में फंगस लगी थी तो यह बात वन विभाग ने नहीं बताई। रही बात रिपोर्ट की तो वह बांधवगढ़ प्रबंधन ही जाने। जबकि, पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर का मानना है कि तमाम रिपोर्ट्स में हाथियों की मौत कोदों खाने से होना बताया जा रहा है। परंतु हाथी का मरना कहीं न कहीं संशय पैदा कर रहा है। विभिन्न विभागों की जांच के बाद भी अभी तक मामला स्पष्ट नहीं हो सका है। मौत पर असमंजस की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: MP By Election 2024: बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ये भी पढ़ें: Indore Crime News: बेटी को हुआ अचानक तेज पेट दर्द, जांच रिपोर्ट देख परिजनों के उड़ गए गए होश!