मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

बांधवगढ़ SDO फॉरेस्ट के बिगड़े बोल, शिकायतकर्ता को दी ऐसी धमकी कि वायरल हो गया ऑडियो

Bandhavgarh SDO Viral Audio उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ एसडीओ फॉरेस्ट दिलीप मराठा (Bandhavgarh Tiger Reserve Forest) ने शिकायतकर्ता को ऐसी धमकी दी है कि ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो...
03:59 PM Sep 04, 2024 IST | Brijesh Shrivastava

Bandhavgarh SDO Viral Audio उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ एसडीओ फॉरेस्ट दिलीप मराठा (Bandhavgarh Tiger Reserve Forest) ने शिकायतकर्ता को ऐसी धमकी दी है कि ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो सुनने के बाद यह लगता है कि एसडीओ को पद की गरिमा का जरा भी ख्याल नहीं है। आखिर क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

बांधवगढ़ SDO फॉरेस्ट के बिगड़े बोल

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट एरिया (Bandhavgarh Tiger Reserve Forest Area) में इन दिनों सब कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। ये बात हम नहीं बल्कि बांधवगढ़ एसडीओ फॉरेस्ट के वायरल वीडियो से हकीकत बयां हो रहा है। दरअसल, पिछले दिनों यहां कुछ चीतलों को सरकारी वाहन में भरकर ले जाने का मामला सामने आया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस मामले की शिकायत शिकायतकर्ता अजय ने की तो वे पद की गरिमा भूल गए और और नाराज होते हुए शिकायतकर्ता की ही क्लास लगा दी।

SDO ने शिकायतकर्ता को दी धमकी

शहडोल जिले के जयसिंहनगर अंतर्गत मसीरा के रहने वाले शिकायतकर्ता अजय ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में चीतलों को सरकारी वाहन में भरकर ले जाने की शिकायत की। इस पर SDO ने शिकायतकर्ता को फोन लगाकर देख लेने की धमकी दी। एसडीओ यही नहीं थमे अमर्यादित भाषा में भी उन्होंने शिकायतकर्ता को धमकी दे डाली। इस तरह से बांधवगढ़ नेशनल पार्क अंतर्गत ताला में सहायक संचालक पर्यटन के पद पर पदस्थ एसडीओ दिलीप मराठा ने अपने पद की गरिमा को तार-तार करते हुए कानून की धाराओं का भी उल्लंघन किया।

आखिर क्यों भड़क उठे SDO?

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता अजय ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में वन विभाग के द्वारा की गए एक जिस कारनामे की शिकायत की थी, उस मामले की जांच एसडीओ मराठा खुद कर रहे थे। बताया जा रहा है कि खुद के द्वारा किए गए गड़बड़ झाले का खुलासा होते देख एसडीओ दिलीप मराठा (SDO Dilip Maratha Viral Audio) शिकायतकर्ता पर ही भड़क उठे और धमकी देने लगे।

ये भी पढ़ें: Father Shoot Son: पिता ने 6 साल के मासूम बेटे को मारी गोली फिर खुद भी कर ली आत्महत्या, दोनों की मौत

ये भी पढ़ें: संस्कारधानी में संस्कार भूल गए कलयुगी बेटे, 80 वर्षीय बुजुर्ग बाप पर दनादन बरसाई लाठियां, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Tags :
Bandhavgarh Tiger Reserve ForestBandhavgarh Tiger Reserve Forest AreaIndecent languagemadhya pradesh news in hindimp firstMP latest News hindiMP newsSDO Dilip Maratha Viral AudioUmariya Newsumariya news in hindi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article