मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bargi Picnic News: पिकनिक मनाकर लौट रहे युवक-युवती नहर में गिरे, युवती की मौत

Bargi Picnic News: बरगी बांध से पिकनिक मनाकर वापिस लौटने के दौरान बारह में नहर में बाइक सहित गिरने से युवती की मौत हो गई।
05:36 PM Dec 10, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Bargi Picnic News: जबलपुर। जिले के बरगी बांध में घर से पिकनिक मनाने निकले युवक और युवती के वापिस लौटने के दौरान बारह में नहर में बाइक सहित गिरने से युवती की मौत हो गई। जबकि, युवक को ग्रामीणों ने रस्सी की सहायता से बाहर निकाल लिया। युवक को बेहोशी की हालत में मेडिकल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

गर्लफ्रेंड के साथ पिकनिक मनाने गया था युवक

जबलपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाला सोनू धुर्वे अपनी गर्लफ्रेंड हर्षिता ठाकुर के साथ पिकनिक मनाने के लिए बरगी बांध गया था। सोमवार की शाम बरगी बांध से पिकनिक मनाकर लौटते वक्त सोनू बाइक सहित बारह गांव में नहर में गिर गए। नहर के पास बैठे ग्रामीणों ने तत्काल युवक को तो रस्सी की मदद से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस से मेडिकल हॉस्पिटल भेज दिया। लेकिन युवती नहर के तेज पानी के बहाव में बह गई, जिसका तत्काल पता नहीं चल सका था।

घटनास्थल से 100 मीटर दूर मिला युवती का शव

बारह नहर में बाइक सहित युवक-युवती के डूबने, युवक को बचा लेने की जानकारी ग्रामीणों ने गौर पुलिस चौकी को सोमवार रात में दी थी। गौर पुलिस चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और प्रारंभिक जांच की लेकिन युवती के नहर में बह जाने से पता नहीं चल पाया। रात अधिक हो जाने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन भी नहीं चलाया जा सका। लिहाजा मंगलवार की सुबह युवती हर्षिता ठाकुर की तलाश करने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद हर्षित ठाकुर का शव घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर बरामद किया है। गौर पुलिस ने युवती के शव का मर्ग पंचनामा दर्ज कर परिजनों को सूचना देते हुए शव पीएम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाया।

युवक के होश में आने पर पुलिस पूछताछ में जुटी

गौर पुलिस चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा के मुताबिक मेडिकल अस्पताल में भर्ती युवक सोनू धुर्वे के मंगलवार को होश में आने पर हादसे के कारणों को जानने के लिए उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बाइक कैसे अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिरी। घटना की विस्तृत जांच जारी है। हालांकि, प्रारंभिक जानकारी में पुलिस का कहना है कि सोनू और हर्षिता काफी समय से एक दूसरे के संपर्क में है और वह कई बार अपने-अपने घरों से बाइक पर एक साथ घूमने जाते रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri Bhai Shaligram Video: शालिग्राम ने भाई धीरेंद्र शास्त्री से तोड़ा नाता, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ये भी पढ़ें: Jyotiraditya Scindia: बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत, सिंधिया के बारे में बयानबाजी से बचें

Tags :
Accident while celebrating picnicBargi DamBargi Picnic Newsbike fell in the canalGaur Police StationJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsone girl diedViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article